19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का पारा @41 डिग्री पार: गर्मी ने तोड़ा 33 साल का रिकॉर्ड, लू मचाएगा कोहराम! जानिए कबतक मिलेगी राहत..

Bihar Weather News: बिहार में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. कई जिलों का तापमान अब 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है. दिन में सूरज निकलते ही गर्मी अपने प्रचंड रूप में दिख रही है. जानिए कबतक मिलेगी राहत और मौसम विभाग क्या कहता है..

Bihar Heat Wave News: बिहार में मौसम का पूर्वानुमान आपको अलर्ट कर रहा है. बिहार में लू का अहसास लोगों को होने लगा है. कई जिलों का पारा (bihar summer temperature) 40 डिग्री के पार जा चुका है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. पटना में 41 डिग्री से अधिक तापमान (Patna Temperature)रहा. वहीं गया में पिछले 33 सालों का रिकॉर्ड टूटा है.गया में अधिकतम तापमान (Gaya Temperature) गुरुवार को 41.3 डिग्री रहा. खगड़िया, आरा, भागलपुर समेत अधिकतर जिलों में दिन में घर से निकलने से लोग कतराते रहे. वैशाख में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. अभी जेठ का महीना बाकी ही है. मई जून में गर्मी किस कदर कहर बरपाएगी, लोग ये सोचकर ही डर रहे हैं.

पिछले 33 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

पिछले 33 वर्षों में 11 अप्रैल तक गया में इतनी गर्मी नहीं पड़ी थी, जितनी मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक इस दिन तक वर्ष 1991 से 2022 तक अधिकतम तापमान 40 से नीचे ही रिकार्ड किया गया है.

घर से नहीं निकल रहे लोग

इस सप्ताह गया का अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जतायी गयी थी. जिले में धूप इतना तीखा था कि जहां भी शरीर का भाग खुला था, मानो झुलस रहा था. दोपहर में लोग सड़कों पर निकलने से परहेज जता रहे थे. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों व दफ्तरों से बाहर निकल रहे थे. कड़ी धूप के साथ हवाएं भी गर्म थीं.

नीचे की ओर जा रहे जलस्तर को मेंटेन रखने की चुनौती

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार गर्मी अधिक पड़ने के साथ जलस्तर भी उसी तेजी के साथ नीचे जायेगा. वैसे जल जीवन हरियाली के तहत सरकार के स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई काम किये गये हैं. जलस्त्रोतों व जल भंडारण के संरक्षण, संवर्द्धन के साथ पौधा रोपण का कार्य भी तेजी से किया गया है. हालांकि मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों में जितने पौधे लगाये गये, उनके अधिकतर जगहों पर संरक्षण बेहतर नहीं होने के कारण पौधे जल, भून गये.

7 साल बाद गर्मी का ये सितम

उमस भरी गर्मी एवं तीखी धूप से भागलपुर में गुरुवार को भी लोग परेशान रहे. बीएयू के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्काल बारिश (Bihar Rain ) होने की संभावना नहीं है. आंकड़े के अनुसार वर्ष 2016 के बाद 2023 में 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान (Bhagalpur Temperature) 39 डिग्री पहुंचा है.

कब मिलेगी राहत?

बीते 13 वर्षों के आंकड़े के आधार पर मौसम करवट लेता है, तो 16 अप्रैल के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, इस साल अभी तक मात्र 69.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश नहीं होने के कारण फल-फूल सहित खेतों में लगा फसल मुरझाने लगा है. फलों में आम की स्थिति बहुत ही दयनीय है. नमी के अभाव में टिकोला ज्यादा मात्रा में गिर रहे हैं.

बारिश की संभावना नहीं

बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 से 19 अप्रैल के बीच भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है, इस दौरान पश्चिमी हवा पांच से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है.

भागलपुर के आसपास का तापमान

गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 76 प्रतिशत रहा एवं पश्चिमी हवा 5.6 किलो मीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें