यास तूफान के कारण शनिवार को दिन भर पूरे प्रदेश में बादल छाये रहे. कई जिलों में बिजली बाधित रही. चक्रवाती तूफान के कारण बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र अब भी पूर्वी यूपी के आसपास है, जिसका असर अब भी राज्य भर में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पूर्वी यूपी के पास बने कम दबाव के क्षेत्र के पास से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके प्रभाव से दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार के पूर्वी और पश्चिम- उत्तर में हल्की व तेज बारिश होगी. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुई लगातार बारिश से राज्य में तापमान नौ से 12 डिग्री तक नीचे आ गया था, लेकिन शनिवार को तापमान बढ़ने के कारण राज्य भर में बारिश व ठनका गिरने की अभी संभावना है. वहीं रविवार को भी राज्य भर में तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी.
रविवार को भी पटना व आसपास में तापमान में गिरावट नहीं होगी. साथ ही, आसमान में बादल छाये रहेंगे, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन दिन भर में कभी-कभी बादल छटेगे.बावजूद इसका प्रभाव तापमान पर नहीं पडेगा.
Also Read: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में होगा अब नयी महामारी ब्लैक फंगस का इलाज, सीएम नीतीश ने की घोषणा
त्रिवेणी-21 सेंटीमीटर
दरभंगा-18 सेंटीमीटर
बगहा व बसुहा-17 सेंटीमीटर
बहरामपुर व कदवा-16 सेंटीमीटर
हायाघाट व गौनहा -13 सेंटीमीटर
POSTED BY: Thakur Shaktilochan