Bihar Weather Report: बिहार में अब बारिश (Bihar Rain News ) ने दस्तक दे दी है. मानसून के आगमन के बाद अभी तक प्रदेश में बारिश ने मजबूती से उपस्थिति नहीं दी है. लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की गयी है. उधर बिहार के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश के आसार जताए गये हैं. सीमांचल के अररिया व किशनगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है.
बिहार में चक्रवाती हवा और ट्रफ लाइन एक ही स्तर पर सक्रिय है. बिहार और झारखंड के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती हवा के सक्रियता की बात मौसम विभाग की ओर से बतायी जा रही है. इससे कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. बिहार के उत्तरी हिस्से में मध्यम बारिश के आसार जताये गये हैं. साथ ही तेज हवा और वज्रपात के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे में राजधानी पटना समेत सूबे के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, ठनका गिरने व हल्की बारिश के आासार हैं. अररिया व किशनगंज समेत कुछ जिलों के इलाकों में भारी बारिश भी हो सकते हैं.
Also Read: Bihar Weather: अगले पांच दिन होगी कम बारिश, तापमान भी बढ़ेगा, तेज हवा के साथ ठनका गिरने की चेतावनी
पिछले 24 घंटे की बात करें तो गोपालगंज में सबसे अधिक बारिश हुई है. इसके बाद सीवान और गया व नालंदा में अधिक बारिश दर्ज हुई है. रविवार देर शाम पटना में भी झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान किया था.
बिहार में बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो दूसरी ओर बारिश के मौसम में बिजली गिरने से हो रही घटनाओं ने सूबे के लोगों को सहमा दिया है. ठनका की चपेट में आकर लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इस साल 2022 की बात करें तो अभी तक 100 से अधिक लोगों की मौत वज्रपात के कारण हो चुकी है. वहीं बारिश ने नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है. बाढ़ के हालात बन चुके हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan