बिहार में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जहानाबाद,नवादा,भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 23 जनवरी की रात से लेकर 25 जनवरी बिहार में लगातार होने वाली बारिश और बादलों के छाये रहने की वजह से रात के पारे में इजाफा और दिन के पारे में कमी बरकरार रहेगी.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दो-दो ट्रफ लाइन मसलन उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिमी गुजर रही हैं. वहीं बिहार में चक्रवात भी प्रभावी है. पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछिया हवाओं के मिलने से हुआ है. इस पूरी मौसमी दशआों में प्रदेश दक्षिणी-मध्य बिहार के अधिकतर स्थानों पर उल्लेखनीय बारिश हुई है.
तापमान की बात करें तो कमोबेश सभी जिलो की स्थिति इसी प्रकार रही. न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य बारिश से 40 फीसदी अधिक है.
Also Read: Bihar: बेतिया में पर्यटन मंत्री के बेटे से क्यों भिड़े ग्रामीण? जानें फायरिंग के आरोप और झड़प के बारे में
दिन भर बादल छाये रहने से दिन का तापमान दोपहर बाद अचानक काफी कम हो गया. दक्षिणी बिहार में करीब दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली उत्तरी-पुरवैया की वजह से काफी ठंडक पसर गया. शेष बिहार में दिन ठंडे रहे,लेकिन हवा की रफ्तार तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गयी है. इस तरह प्रदेश का उच्चतम तापमान औसतन चार डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है. पटना का उच्चतम पारा 20, गया और भागलपुर का 19.5 और पूर्णिया का अधिकतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan