12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में दिखने लगा पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर, जानिये इस साल कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बिहार में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. रात का तापमान अब गिरने लगा है. सुबह के समय लोग ठंड महसूस करने लगे हैं. आइये जानते हैं इस साल 2021-22 में कैसे रहेगी ठंड...

बिहार में मौसम (Bihar Ka Mausam) का मिजाज बदलने लगा है. मानसून की देर से हुई विदाई के बाद अब ठंड(Winter 2021) ने हल्की दस्तक दे दी है. अहले सुबह व देर रात अब ठंड की आहट होने लगी है. इस बार दिवाली 2021 के आस-पास ठंड बढ़ने के आसार हैं. सूबे का तापमान काफी तेजी से गिरने की संभावना है.

बिहार में मौसम (Bihar Weather Report) पूरी तरह शुष्क है. इस दौरान हवा की रफ्तार में लगातार बदलाव हो रहा है.जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है. इन दिनों तापमान लगातार घट-बढ़ रहा है. दीपावली तक तापमान में गिरावट के आसार जताए जा रहे हैं. जिसकी वजह से सर्द का मौसम बना रहेगा.

मौसम मामलों के जानकारों का कहना है कि बिहार में ठंड का असर पश्चिम की तरफ से आने वाली हवा के प्रभाव से दिखाई देता है. मानसून खत्म होने के बाद हवा का रुख धीरे-धीरे पूर्व से पश्चिम की तरह शिफ्ट होता रहा.

Also Read: गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में आज सुनायी जायेगी सजा, एनआइए कोर्ट ने नौ अभियुक्तों को किया था दोषी करार

मौसम मामलों के जानकार की मानें तो अभी कुछ दिनों से पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण पश्चिम से आने वाली हवाएं बिहार प्रवेश कर रही हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड अधिक होने की संभावना बन रही है. राजधानी पटना में दीपावली के दिन रात में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

बता दें कि इस बार मानसून की विदाई तय समय से काफी दिनों बाद हुई है. जिसके कारण इस बार ठंड भी अधिक दिनों तक रहने की संभावना है. मानसून के दौरान होने वाली बारिश के कारण ठंड होली तक रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के जानकार कहते हैं कि इस बार कड़ाके की ठंड जनवरी से देखी जा सकती है. लेकिन अभी से ठंड का एहसास शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे सूबे का तापमान गिरता ही जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें