Bihar Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ (western disturbances) की सक्रियता और चक्रवाती सिस्टम बनने के कारण लगभग समूचा बिहार घने कोहरे (Fog) के आगोश में है. अगले 48 घंटे तक पूरा बिहार (Bihar) घने कोहरे में डूबा रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre, Patna ) ने उत्तर बिहार में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी कर दिया है. कोहरे की वजह से समूचे प्रदेश में दृश्यता काफी गिर गयी है.
कोहरे की वजह से समूचे प्रदेश में दृश्यता काफी गिर गयी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार भी बन रहे हैं. ऐसी दशा 15 दिसंबर तक रह सकती है. फिलहाल बिहार में कोहरा लगातार कमोबेश पूरे दिसंबर तक बना रहेगा. इस वजह से दिन के तापमान में अगले कुछ दिनों में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी. हालांकि, रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होगी.
आइएमडी पटना के मुताबिक कोहरे के अधिक घनत्व की वजह यहां की हवा में आद्रता की अधिकता है. बुधवार को राजधानी पटना में दोपहर के समय दृश्यता 1100 मीटर और गया में 1600 मीटर दर्ज हुई. सुबह में इन दोनों शहरों में दृश्यता 100 मीटर के आसपास ही रही. हालांकि इसमें चार से पांच घंटों के बाद सुधार हुआ. गुरुवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही. 12 बजे के बाद कुछ हिस्सों में धूप निकली.
जानकारों की मानें तो बिहार में अभी मौसम में किसी प्रकार के सुधार के आसार नहीं हैं और तापमान की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. बिहार में उत्तर पश्चिमी हवा कनकनी लेकर आ रही है. धुंध और कोहरे की वजह से अधिकतम तापमान नीचे आएगा, जबकि न्यूनतम पारा अभी सामान्य से ऊपर रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभागने सभी जिलों के डीएम को एहतियाती सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए रैन बसेरों की स्थापना, कंबल के वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार प्रकार के कलर कोड होता है-ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो. हालांकि हरे रंग के कलर कोड का मतलब सब ठीक है. शीतलहर और तापमान न्यूनतम स्थिति में जाने पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है. गर्मी के मौसम रेड अलर्ट जारी हो पर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जाती है.
ऑरेंज अलर्ट जारी होने का मतलब है कि अब आप और खराब मौसम के लिए तैयार हो जाएं. मौसम खराब की होने की स्थिति में सभी स्थितियों के लिए तैयार रहने के लिए ये अलर्ट जारी होता है. ठीक इसी प्रकार येलो अलर्ट में का मकसद लोगों को सतर्क करना होता है.
Posted by: Utpal kant