पटना : अब बिहारी कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका देश-विदेश में भी मिलेगा. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के बीच बुधवार को एमओयू साइन किया गया. इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार एवं प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार मौजूद थे.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने कहा कि यह समझौता वर्ष 2012 से दोनों विभाग के बीच जारी है. समझौते के तहत पिछले वर्षों में दोनों विभागों के आपसी सहयोग से देश-विदेश के कई कलाकारों ने बिहार में कई बेहतर प्रस्तुत किये गये. साथ ही, बिहार के कलाकारों में मॉरीशस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान सहित अन्य देशों में जाकर कला का प्रदर्शन किया है.
Also Read: बिहार के चार जिलों में केंद्रीय टीम करेगी COVID-19 का नियंत्रण और प्रबंधन
उन्होंने कहा कि एमओयू के बाद दोनों साथ मिल कर भारत के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन की व्यवस्था करेगी. इसमें लोकनृत्य, गायन, शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक गायन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा. भारतीय सांस्कृतिक परिषद के माध्यम से छात्रवृत्ति प्राप्त विदेशी छात्रों के बिहार के विवि में अध्ययन की व्यवस्था, छात्रों के भ्रमण की योजना, विदेश से आये कलाकारों के कला प्रदर्शन के लिये राज्य के विभिन्न शहरों में संयुक्त रूप से व्यवस्था की जायेगी.
एमओयू पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण मोहन सहाय एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने हस्ताक्षर किये.
Also Read: गरीबों का नाम लेकर लालू ने AK-47 वालों की सरकार चलायी : सुशील कुमार मोदी
इसके अलावा एमओयू पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण मोहन सहाय एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर द्वारा हस्ताक्षर किया गया.