15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने बदली रणनीति, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के पर कतरे

वाक आउट का रिकार्ड बना रहे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के कहने पर अब भाजपा विधायक सदन से बाहर नहीं जायेंगे. पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के पर कतर दिये हैं. विधानसभा के अंदर बीजेपी के विधायक सिर्फ विजय कुमार सिन्हा के कहने पर अब नहीं चलेंगे.

पटना. पिछले एक साल से विधानसभा के अंदर सरकार को सही तरीके से घेर पाने में विफल रही बीजेपी ने सदन में नये सिरे से रणनीति तैयार की है. बीजेपी अब बार-बार वाकआउट कर सरकार को खुला छोड़ देने के बजाय सदन में मौजूद रहकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरेगी. वाक आउट का रिकार्ड बना रहे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के कहने पर अब भाजपा विधायक सदन से बाहर नहीं जायेंगे. पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के पर कतर दिये हैं. विधानसभा के अंदर बीजेपी के विधायक सिर्फ विजय कुमार सिन्हा के कहने पर अब नहीं चलेंगे.

विजय सिन्हा की हरकतों से विधायक नाराज

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनाये गये विजय कुमार सिन्हा के फैसलों से भाजपा विधायकों में ही भारी नाराजगी है. पटना में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के कई सीनियर विधायकों ने विजय़ सिन्हा के कारनामों की फेहरिस्त सामने रख दी. पार्टी विधायकों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रश्न काल के दौरान हंगामा कर सदन से वाक आउट कर जाते हैं. इससे सरकार को घेरने का मौका नहीं मिलता. नेता प्रतिपक्ष सदन से वाक आउट करने के बाद कई दफे तुरंत सदन में वापस लौट आते हैं. इससे पार्टी का मजाक उड़ रहा है. भाजपा सूत्रों ने भी माना है कि विधायक दल की बैठक में कई सीनियर विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के फैसलों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी संख्या में विधायक हैं, लेकिन हम सरकार को घेर नहीं पा रहे हैं. बार-बार सदन से वाकआउट हो रहा है. इससे सरकार को खुला मैदान मिल जा रहा है.

Also Read: बिहार के इस शहर में 50 साल के दौरान लापता हो गये एक हजार से अधिक कुएं, सौ से अधिक तालाब

नेता प्रतिपक्ष के पर कतरे गये

सीनियर विधायकों की शिकायतों के बाद बीजेपी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर नये दिशा निर्दश जारी कर दिये हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि अब किसी सूरत में प्रश्नकाल को बाधित नहीं किया जायेगा. प्रश्नकाल में ऐसे कई सवाल आते हैं, जिससे सरकार फंसती है. भाजपा के सीनियर विधायक ऐसे सवालों पर सरकार को घेरेंगे. अगर सरकार जवाब नहीं देती है, तो वाकआउट जैसे फैसले भी पार्टी के सीनियर विधायकों से बात कर लिए जायेंगे. इसके साथ ही भाजपा विधायक दल की बैठक में जातीय जनगणना को लेकर भी खास तैयारी की गयी है.

जाति गणना पर बोलेंगे ये चार विधायक

सरकार ने ये एलान कर रखा है कि वह सदन के शीतकालीन सत्र में जाति गणना की विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी. बीजेपी नेतृत्व ने आज ये निर्देश दिया कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर सदन में भाजपा विधायक सरकार को आक्रामक तरीके से घेरेंगे. बीजेपी के 4 चुनिंदा विधायकों को बहस में बोलने का मौका मिलेगा. भाजपा ने तय किया है कि जातीय जनगणना पर बहस में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, रामप्रीत पासवान, प्रेम कुमार और नन्द किशोर यादव बीजेपी की तरफ से सरकार को घेरेंगे. भाजपा ने सवर्ण, दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा नेताओं के जरिए घेरेबंदी की रणनीति बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें