19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भाजपा ने पूर्व MLA और MLC की कराई घरवापसी, BJP से फिर जुड‍़े रामेश्वर चौरसिया और मनोज सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से निकाले गये नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने फिर से बीजेपी का दामन थामा है. वहीं पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह की भी भाजपा में वापसी हुई है.

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से निकाले गये नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया की पुन: भाजपा में वापसी हो गयी है. इसके साथ ही पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह ने भी फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. दोनों नेताओं ने लोजपा का दामन थाम लिया था.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामेश्वर चौरसिया पार्टी में लंबे अरसे से काम करते रहे हैं. इन्होंने पार्टी में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है. विगत विधान सभा चुनाव में ये कुछ समय के लिए पार्टी से चले गये, लेकिन पुनः पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था रखते हुए भाजपा परिवार में शामिल हो गये. इनके आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं, मनोज सिंह भी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे. उनका भी पार्टी में स्वागत है.

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी में पुनः शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मैं पार्टी से 35 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं. थोड़े समय के लिए अलग हुआ, लेकिन भाजपा की विचारधारा और कार्यशैली मुझे पुनः अपने घर वापसी के लिए मजबूर कर दिया. मैं आगे संगठन द्वारा दिये गये सभी दायित्वों को पूर्ण मनोयोग से निभाने का प्रयास करुंगा.

Also Read: उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, कहा- हमारे MLC देंगे इसका जवाब

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद देवेश कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, संतोष पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू आदि उपस्थित रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें