24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly: बिहार में पहली बार बना BJP का स्पीकर, ऐसा है इंजीनियर से विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा का राजनीतिक सफर

Bihar Assembly Speaker Election 2020: बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में NDA की जीत हुई है. भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए.

Bihar Assembly Speaker Election 2020: बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में NDA की जीत हुई है. भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए. चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को 126 और महागठबंधन के प्रत्याशी को 114 वोट मिले हैं. आइये जानते हैं लखीसराय (Lakhisarai) से जीतकर आए विजय कुमार सिन्हा के बारा में ….

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से लगातार चौथी बार जीतकर आए हैं और पिछली सरकार में वो मंत्री भी थे. लखीसराय विधानसभा सीट से इस बार उन्होंने कांग्रेस के अमरेश को 10483 मतों से हरा था. 54 वर्षीय विजय कुमार सिन्हा सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी भी इसी समाज से ताल्लुख रखते थें.

Also Read: Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में महागठबंधन की क्यों नहीं गली दाल, तेजस्वी किसको रिझाने में रहे नाकामयाब

बता दें कि सिन्हा ने बेगूसराय के राजकीय पॉलिटक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. पटना के एएन कॉलेज में पढ़ते हुए 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के सदस्य बने और छात्र राजनीति में यह सक्रिय हो गए. छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के कारण ही कॉलेज में पढ़ते हुए 1985 में राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर छात्र संघ के अध्यक्ष बन गये और यहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़ सकर नहीं देखा.

2002 में विजय कुमार सिन्हा भारतीय जनता युवा मोर्चा, 2004 में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तो साल 2013 व 2015 में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सहित कई अहम सांगठनिक पदों पर रहे. विजय सिन्हा लगातार चौथी बार विधान सभा चुनाव में जीत हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें