Bihar Assembly : बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में NDA की जीत हुई है. भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए. बुधवार को विधानसभा में हंगामे के बीच NDA के उम्मीदवार विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी को हराकर सदन के नये अध्यक्ष बने. NDA उम्मीदवार विजय सिन्हा के पक्ष में 126 वोट पड़े. जबकि विरोध में 114 वोट पड़े.
Patna: Bharatiya Janata Party MLA Vijay Sinha elected as the Speaker of Bihar Assembly pic.twitter.com/SMbhWaRHeM
— ANI (@ANI) November 25, 2020
मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने परिणाम सुनाया. जिसमें विजय कुमार सिन्हा 17वीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए. वहीं बिहार विधानसभा में राजद विधायकों ने स्पीकर चुनाव में ध्वनि मत का विरोध करते हुए हंगामा किया. तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है. राजद नेता कहा कि, “ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले. जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है.”
Also Read: bihar assembly Live: हंगामे के बीच NDA के विजय कुमार सिन्हा चुने गए बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम नीतीश व तेजस्वी यादव ने दी बधाई
राजद विधायकों द्वारा लगातार सदन में ध्वनि मत का विरोध किया गया. महागठबंधन की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले जबकि नडीए उम्मीदवार विजय सिंहा के पक्ष में 126 वोट पड़े. मतदान प्रकिया में सबकी नजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के रूख़ पर रही. बता दें कि AIMIM से दोनों पक्षों ने समर्थन मांगा था. वहीं बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी ने कहा- हम महागठबंधन का हिस्सा नहीं है, जबकि बसपा के दो विधायक सदन में गैर-हाजिर रहे.