भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को किसी का नाम लिये बिना कहा है कि अगर आपका घर हराम और लूट के पैसों से बना हुआ हो, तो आप बच्चों को विलासिता पूर्ण जीवन अवश्य दे सकते हैं पर संस्कार नहीं दे सकते.
इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुपुत्री रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को ट्वीट का डॉ संजय जायसवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि संजय जायसवाल धूर्त, दिमागी तौर से अपाहिज आदमी हैं. वे भूल गये कि 2005 में उनको राजनीतिक जीवनदान और आरक्षण किसने दिया? लालू प्रसाद ने उन जैसे बहुत से लोगों को जीवनदान दिया है.
रोहिणी के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गरमा गया. इन शब्दों की निंदा भी की जा रही है. बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. राजद ने इसे मुद्दा बनाया है.
केंद्र सरकार आगामी जनगणना में केवल एससी व एसटी की गिनती कराने के पक्ष में है. जबकि विपक्षी दलों के साथ ही बिहार में भाजपा के साथी दल भी सभी जातियों की गिनती कराने के पक्ष में खड़ी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan