6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में विपक्ष की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, एक-दूसरे को किनारे लगाने में लगे पीएम पद के आधा दर्जन दावेदार

मुंबई में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक शुरू हो गई. इधर भाजपा नेताओं ने इस बैठक पर तंज कसना शुरू कर दिया है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक शुरू होने से पहले एक तरफ पीएम पद के दावेदारों की संख्या बढ़ रही है.

मुंबई में गुरुवार को गैर भाजपा दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक शुरू हो गयी. बैठक के पहले दिन ग्रैंड हयात होटल में सभी शीर्ष नेताओं ने औपचारिक रूप से मुलाकात की. वहीं शुक्रवार को दिन के साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक आरंभ होगी. करीब चार घंटे की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर लिये गये फैसले को सभी दल एकसाथ साझा करेंगे. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. वहीं इस बैठक को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है. भाजपा नेताओं ने मुंबई में हो रही I.N.D.I.A. की इस बैठक को लेकर विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है.

विपक्ष की मुंबई बैठक से पहले बढ़े पीएम पद के दावेदार, खींचतान तेज : सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक शुरू होने से पहले एक तरफ पीएम पद के दावेदारों की संख्या बढ़ रही है और दूसरी ओर कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर जाहिर कर दिया कि ”दूल्हा” राहुल गांधी ही होंगे. कांग्रेस ने 13 नेताओं के पोस्टर से अरविंद केजरीवाल को गायब कर गठबंधन में एकता की पोल भी खोल दी.

अपने दल के नेता को योग्यतम उम्मीदवार बता चुकी हैं पार्टियां : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि अब तक राहुल गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को उनके अपने-अपने दल प्रधानमंत्री पद का योग्यतम उम्मीदवार बता चुके हैं. घमंडिया गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की भी बात नहीं कर रहा है, तब वे प्रधानमंत्री बनने का सपना भूल ही जाएं. अंगूर खट्टे हैं वाले अंदाज में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि वे किसी पद के आकांक्षी नहीं हैं.

एक-दूसरे को किनारे लगाने में लगे हैं पीएम पद के आधा दर्जन दावेदार : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ 22 दलों के गठबंधन में पीएम पद के आधा दर्जन दावेदार एक-दूसरे को किनारे लगाने में लगे हैं. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर वापसी के लिए एनडीए के ऐसे सर्वसम्मत प्रत्याशी हैं, जिन्हें देश के 80 फीसदी लोग पसंद करते हैं.

गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश का कोई रोल नहीं : सम्राट चौधरी

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का राष्ट्रीय स्तर पर कोई रोल नहीं है. उनका पीएम उम्मीदवार बनने का सपना चकनाचूर होगा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में 22 उम्मीदवार हैं, जो पीएम उम्मीदवार और संयोजक बनना चाहते हैं. कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को तो आप पार्टी के लोग केजरीवाल जी को, शरद पवार की पार्टी पवार जी को तो ममता दीदी की पार्टी ममता बनर्जी को पीएम पद के प्रत्याशी बनना चाहते है. ऐसे में सिर फुटव्वल होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की जनता की पहली और आखिरी पसंद: विजय सिन्हा

भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की जनता की पहली और आखिरी पसंद हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष चकनाचूर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा पूर्व में कुल मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया गया है, जिससे देश की जनता अवगत है. इनका न्यूनतम साझा कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकतम साझा आर्थिक लाभ पर आधारित होने वाला है. इस गठबंधन में मेल दिखावा है, जबकि इनके बीच दिलों में बड़ी दरार है.

मुंबई में लगे पोस्टरों में राजद ने नीतीश कुमार को किया किनारे : विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा कि मुंबई में लगे पोस्टरों में राजद ने नीतीश कुमार को किनारा कर दिया है. सड़कों पर तेजस्वी यादव के पोस्टरों की भरमार है. कांग्रेस के पोस्टरों में राहुल गांधी के पीछे पीछे नीतीश कुमार को दिखाया गया है. ये इस अपमान को खुशी-खुशी बर्दाश्त कर रहे हैं, लेकिन भाजपा ने जो इनको वर्षों वर्ष सम्मान दिया इन्हें नहीं पचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें