24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शीतकालीन सत्र : शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा का हंगामा, केदार गुप्ता नहीं ले सके शपथ

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का पहला दिन गर्माहट भरा रहा. सत्र के पहले दिन भाजपा नेताओं ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हंगामा किया. वहीं भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता भ शपथ नहीं ले पाएं.

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया. जदयू के साथ महागठबंधन सरकार बनने के बाद सरकार का यह पहला शीतकालीन सत्र गर्माहट भरे माहौल में हुआ. राष्ट्र गान के साथ सदन के कार्यवाही शुरू की गयी. इस बाद सदन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित 16 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. विधानसभा में आज भाजपा युवाओं के मुद्दे को लेकर आक्रामक दिखी.

केदार गुप्ता नहीं ले सके शपथ

शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी आज पहली पाली में सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद कुढ़नी से जीते भाजपा विधायक केदार गुप्ता को शपथ दिलाया जाना था. लेकिन राज्यपाल द्वारा अधिकृत नहीं होने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शपथ नहीं दिलाया. इस विषय पर विजय चौधरी ने कहा कि आज राज्यपाल से इजाजत मिल जाएगी वो अस्वस्थ हैं.

द्वितीय अनुपूरक बजट किया गया पेश

सरकार द्वारा आज सत्र के पहले दिन ही सदन में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के संभावित खर्च के लिय 19048.98 करोड़ रुआप का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसमें से 15544 करोड़ रुपये वार्षिक स्कीम मद के लिए और केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद के 3502 करोड़ रुपये हैं.

शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा का हंगामा

सदन में आज भाजपा विधायकों ने युवाओं का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया, विधायकों ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर “एनडीए काल में निकाली गई 1.15 लाख शिक्षक अभ्यर्थी की नियुक्तियां तत्काल पूर्ण करो, पूर्ण करो” का नारा लगाया. हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे भाजपा विधायक “एनडीए की 2.34 लाख सरकारी बहालियों को पूर्ण करो, पूर्ण करो” “BTET-CTET शिक्षक अभ्यार्थियों की बहाली तुरंत करो, तुरंत करो” का नारा लगाते रहें.

कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

विधानसभा और विधान परिषद दोनों जगहों पर भाजपा ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार रुख दिखाया. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू किए जाने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने आपण सम्बोधन में सभी सदस्यों से सहयोग कर की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें