पटना. बोचहां (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. वीआइपी कोटे से चुने गये एनडीए के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन होने की वजह से इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रमुख घटक भाजपा ने अपनी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल की हिस्सा बनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के मुकेश सहनी के हाथ से यह सीट निकल गयी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बेबी कुमारी को एनडीए की तरफ से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पहले भी उन्होंने जीत हासिल की है. प्रदेश अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बेबी कुमारी इस बार 2015 से भी अधिक मतों से चुनाव जीतेंगी.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक बोचहां (सु) सीट के लिए नामांकन की शुरुआत 17 मार्च से ही हो गयी है. नामांकन 24 मार्च तक चलेगा. 25 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवार 28 मार्च तक नामांकन वापसी ले सकेंगे. इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा, जबकि मतगणना 16 अप्रैल को होगी.
Also Read: बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री में 100 प्रतिशत की छूट, अब स्टांप शुल्क पर भी राहत
पटना. वीआइपी के संस्थापक व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को कहा है कि बोचहां सीट हमारी है. इसलिए वहां से हम अपना मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे. इसकी घोषणा सोमवार की देर शाम तक की जायेगी. उन्होंने कहा कि उस सीट पर हमारे विधायक जीत कर आये थे. इसलिए उस सीट पर हमारी उम्मीदवारी रहेगी. अगर इस सीट पर एनडीए का कोई अन्य घटक दल अपने प्रत्याशी को उतार रहा है या उतारेगा, तो हम उनसे मुकाबला के लिए तैयार हैं.यह सीट हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकते हैं.