पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी पार्क के पास तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब तीन अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की जांघ में गोली मारकर उसका ऑटो, गले से हनुमान जी का सोने का लॉकेट व पॉकेट में रखा पैसा लूटकर फरार हो गये. घायल ड्राइवर की पहचान जमुई के सोन थाना क्षेत्र के भोगोइया निवासी रामधनी साव का 35 साल का पुत्र जितेंद्र साव के रूप में हुई है. वर्तमान में शिवपुर के मनोज यादव के मकान में रहता है. घायल ड्राइवर को पुलिस ने आइजीआइएमएस में भर्ती कराया है, जहां उसके जांघ से गोली निकाल दी है.
घटना की जानकारी मिलते ही खुद थानेदार राम शंकर सिंह मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. आसपास के लोगों से पूछताछ की और कई संदिग्ध वाहन चालकों को रोक कर पूछताछ की और बाइक का नंबर भी नोट किया है. थानेदार ने बताया कि गोली मारकर ऑटो व गले से लॉकेट लूट लिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज आइजीआइएमएस में चल रहा है.
गोली से घायल जितेंद्र साव ने बताया कि वह ओला से बुकिंग ऑटो चलाता है. कभी-कभी रिजर्व भी चलता है. सुबह साढ़े आठ बजे के करीब ऑटो निकाला और एक पैसेंजर को दीघा-आशियाना छोड़ लौट रहा था तभी तीन शख्स आये और कहा कि पाटलिपुत्र जंक्शन जाना है रिजर्व चलोगे. ऑटो ड्राइवर ने पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के लिए रिजर्व कर लिया और तीनों अपराधी ऑटो पर बैठ गये. एक शख्स ड्राइवर के बगल में बैठ गया और दो पीछे. कुछ दूर ऑटो गया ही था कि तीनों ने कहा कि एजी कॉलोनी में एक महिला है, उसे भी पाटलिपुत्र जंक्शन जाना है. एजी कॉलोनी से रिसीव कर लेते हैं. इसके बाद जितेंद्र ऑटो लेकर एजी कॉलोनी पार्क के पास चला गया. वहां पहुंचते ही तीनों ने कहा कि थोड़ा इंतजार करो हम आते हैं. इसके बाद तीनों ऑटो से उतरकर बाहर निकल गये.
Also Read: पटना में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
घायल ड्राइवर ने बताया कि थोड़ी देर बाद तीनों आये और एक शख्स ने गर्दन को जोर से पकड़ लिया. विरोध करने पर दूसरे शख्स ने कमर से हथियार निकाला और जांघ में सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीसरे शख्स ने उसके मुंह को दबा दिया और गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट, पॉकेट में रखा हुआ कुछ पैसा ले लिया. इसके बाद उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जब तक वह चिल्लाता, तब तक तीनों ऑटो लेकर फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. दरअसल एजी कॉलोनी एक पॉश इलाका है, जहां कई बड़े-बड़े अधिकारी और डॉक्टर्स रहते हैं. दिनदहाड़े गोली मारकर लूटपाट हुई घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है.