Bihar News: देश भर में हर साल लाखों की संख्या में UPSC उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के लिए लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं. UPSC परीक्षा में सफलता की दर काफी कम होती है. इसलिए अधिकतर युवाओं को कड़ी तैयारी में वर्षों बिताने के बाद भी असफलताओं का सामना करना पड़ता है. हम बात कर रहे है एक ऐसे युवक की, जो परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार से दिल्ली पहुंचा था. उस युवक को पांच प्रयासों के बाद भी असफलता का सामना करना पड़ा. हालांकि, उसकी प्रेमिका ने परीक्षा उत्तीर्ण की और अब एक अधिकारी है. इस बात का खुलासा उन्होंने एक YouTuber के साथ बातचीत के दौरान किया है.
यह कहानी बिहार के रहने वाले हरेंद्र पांडे की है. हरेंद्र पांडे UPSC की तैयारी करने के लिए बिहार से दिल्ली गये है. उनको लगातार पांचवीं बार UPSC परीक्षा में असफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पांच बार परीक्षा देने का प्रयास किया और केवल एक बार प्रारंभिक परीक्षा में असफल रहे. बाकी समय उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हालांकि, भाग्य उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ था, उन्होंने कहा, वर्तमान में एक अधिकारी है. लेकिन दुख की बात यह है कि अफसर बनने के बाद प्रेमिका ने उससे सभी संपर्क तोड़ दी.
Also Read: ‘सर मेरा कॅरियर खत्म हो जाएगा…’, जानें फिल्ड पोस्टिंग के लिए बिहार की पहली महिला IPS का संघर्ष
हरेंद्र पांडे ने दावा किया कि उनके कई साथी वर्तमान में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसर है. कई साथी उच्च पदस्थ अधिकारी भी हैं, लेकिन शुरुआत में कई गलतियों के कारण वह परीक्षा पास करने में असफल रहे. उनमें से एक मुख्य परीक्षा के दौरान वैकल्पिक परीक्षा के लिए सही विषय का चयन नहीं कर रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के प्रभाव में नहीं आना चाहिए और परीक्षा के लिए अध्ययन ध्यान केंद्रित कर करना चाहिए.