24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Prelims Admit Card: कल जारी होगा BPSC 67वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अपनी वेबसाईट पर 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रीलिम्स प्रवेश पत्र कल यानि 25 अप्रैल 2022 को जारी करने जा रहा है.

BPSC Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अपनी वेबसाईट पर 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रीलिम्स प्रवेश पत्र कल यानि 25 अप्रैल 2022 को जारी करने जा रहा है. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई को राज्य के 1083 परीक्षा केंद्रों में होना प्रस्तावित है. बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सोमवार से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in एवं onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

08 मई 2022 को आयोजित होगी परीक्षा 

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, 2022 राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 08 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली है. इसके लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 को bpsc.bih.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकरी के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

1083 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा का आयोजन 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 38 जिलों के लगभग 1083 परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा. 8 मई को होने वाली यह प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंको की होनी है. इसकी अवधि 2 घंटे की होगी. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, वे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाऐंगे.

Also Read: Bihar News: बिहार के शहरों में स्थापित होंगे डाटा सेंटर, 817 करोड़ रुपये निवेश का मिला प्रस्ताव
ऐसे डाउनलोड करें BPSC 67th Pre Admit Card

  • उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर अधिसूचना बीपीएससी 67 वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड की लिंक पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन पेज पर अपना विवरण जैसे पंजीकरण, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज कर सबमिट कर दें.

  • बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के प्रिंटआउट निकाल लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें