BPSC Exam: साल 2023 में बीपीएससी 19 परीक्षाओं का साक्षात्कार लेगा. ये ऐसी परीक्षाएं हैं, जिनकी प्रक्रिया इस वर्ष शुरू हुई. प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा का भी आयोजन किया गया या अगले महीन किया जायेगा, लेकिन मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 2023 में ही निकलेगा. बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इसकी भी परीक्षा नये साल में होगी. इसके साथ ही निम्नलिखित परीक्षाएं शामिल हैं.
-
सहायक प्रोफेसर केमिस्ट्री- 25 जनवरी
-
सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी- 25 जनवरी
-
सहायक प्रोफेसर जियोलॉजी- 25 जनवरी
-
सहायक प्रोफेसर फिजिक्स- 25 जनवरी
-
व्याख्याता मेकैनिकल – 25 जनवरी
-
व्याख्याता इलेक्ट्रिकल – 25 जनवरी
-
व्याख्याता भौतिकी- 25 जनवरी
-
व्याख्याता रसायन- 25 जनवरी
-
व्याख्याता गणित- 25 जनवरी
-
प्रोजेक्ट मैनेजर – 13 मार्च
-
ऑडिटर – 5 मार्च
-
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी – दो अप्रैल
-
प्रधान शिक्षक- तीन जनवरी
-
67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 28 मई
-
68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- नौ अक्तूबर
-
सीडीपीओ – नौ अप्रैल
-
एपीओ -16 मई
-
सहायक ऑडिट ऑफिसर – 16 अप्रैल
-
सहायक निदेशक सह डीपीआरओ- 28 फरवरी
Also Read: बिहार में अब यूपीआई के जरिये हो रहे 70 प्रतिशत ट्रांजेक्शन, जानें क्यों और कैसे हो रहा ज्यादा इस्तेमाल
बीपीएससी 68वीं परीक्षा के माध्यम से कुल 281 पद भरे जाएंगे. जिसमें 129 पद अनारक्षित हैं. इसके लिए 25 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. परीक्षा के लिए आवेदन करने पर 600 रुपए शुल्क देना होगा. हांलाकि SC, ST एवं महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
अगर आप बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की के पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरे और शुल्क का भुगतान करें.