23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Prelims Date : बीपीएससी ने जारी की प्रीलिम्स परीक्षा की नयी तिथि, बदलें कई नियम भी

BPSC 67th Prelims Date : बीपीएससी ने मई में रद्द हुई 67वीं पीटी परीक्षा के लिए आज नयी तारीख का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा अब सितंबर महीने में होगी. पिछली बार प्रश्न पत्र लीक होने के कारण से इस बार बीपीएससी ने कई नियमों में बदलाव किए हैं.

BPSC 67th Prelims Date : बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की नयी तिथि जारी कर दी गई है. यह प्रीलिम्स परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी. दोनों का प्रश्नपत्र अलग अलग होंगे और उनके पर्सेन्टाइल को मिला कर मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा. दो शिफ्टों में परीक्षा होने पर सेंटर की संख्या कम हो जायेगी. इससे बीपीएससी, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अपने संसाधनों और मैन पावर को अधिक बेहतर ढंग से परीक्षा केंद्रों और पूरे परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी में लगा सकेगी.

मई में रद्द हुई थी परीक्षा 

बीते मई में 804 पदों पर नियुक्ति के लिए 67वीं पीटी परीक्षा ली गयी थी. 6.02 लाख आवेदकों में से चार लाख से अधिक इस परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन इसका प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल हो गया था और परीक्षा को रद्द करना पड़़ा था. इसी अनुभव को देखते हुए बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और सचिव जीउत सिंह ने गुरुवार को परीक्षा पद्धति में कई परिवर्तनों की घोषणा की ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति को रोका जा सके और कदाचार रहित परीक्षा संभव हो.

स्मार्ट लॉक लगे स्टील ट्रंक में प्रश्न पुस्तिका को ले जाया जायेगा सेंटर पर

स्मार्ट लॉक लगे स्टील ट्रंक में प्रश्न पुस्तिका को परीक्षा केंद्र पर ले जाया जायेगा. जीपीएस आधारित लॉक होने के कारण इसे खोलने पर अपने आप रिकॉर्ड हो जायेगा कि ट्रंक कब-कब और कहां-कहां खोला गया. अभी लॉक को प्रयोग के तौर पर बीपीएससी कार्यालय में इस्तेमाल किया जायेगा और सफल रहने पर इसे प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट रखे जाने वाले हर ट्रंक में लगाया जायेगा.

परीक्षार्थियों के सामने खुलेगा प्रश्न पुस्तिका का सील

प्रश्न पुस्तिका एक सीलबंद लिफाफे में रहेगी. परीक्षा से पांच मिनट पहले इसका सील परीक्षार्थियों के सामने उनको ठीक तरह से दिखाने के बाद खुलेगा. इससे भी पेपर को लीक होने से रोकने में मदद मिलेगी.

हर सेंटर पर लगेगा जैमर

मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के माध्यम से परीक्षा में चिटिंग करने या प्रश्न पत्र को लीक करने से रोकने के लिए हर सेंटर पर जैमर लगाने की व्यवस्था होगी. यदि उतने अधिक जैमर नहीं मिल सके तो ऐसे सेंटरों पर जहां जैमर नहीं लगे होंगे, वहां आयोग के द्वारा निगरानी स्तर को बहुत बढ़ा दिया जायेगा.

Also Read: Janmashtami Bhojpuri Song : जन्माष्टमी पर कान्हा को इन भोजपुरी गीतों से करें प्रसन्न
परीक्षार्थी के सामने सीलबंद होगी उत्तर पुस्तिका

परीक्षा समाप्त होने के बाद हर अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका को उसके सामने ही एक लिफाफे में सीलबंद किया जायेगा. इसके लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को निर्देश भी दिया जायेगा कि परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ देर परीक्षा कक्ष में ही रुक कर वे अपने आंखों के सामने ही अपने उत्तर पत्र को वीक्षक से लिफाफा में सीलबंद करवा दें ताकि बाद में किसी तरह के परिवर्तन की आशंका नहीं रहे.

Published By : Anand Shekhar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें