पटना शहर के 83 परीक्षा केंद्रों पर 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में 55 हजार छात्र भाग लेंगे. पूरे बिहार में 6.02 लाख छात्राें ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया है जिन्हें बिठाने की व्यवस्था 1153 सेंटर पर की गयी है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बीपीएससी ने मंगलवार को आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी इसे ही डाउनलोड कर परीक्षा देने जायेंगे. उन्हें डाक से प्रवेशपत्र नहीं भेजा जायेगा.
-
67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा देने वाले वैसे अभ्यर्थियों जिनके आवेदन में फाेटो, हस्ताक्षर, अस्पष्ट अपठनीय या रिक्त हैं वे आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर वहां राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित फोटो चिपकायेंगे और अपना हस्ताक्षर कर उसे परीक्षा के दिन केंद्राधीक्षक को सौंप देंगे.
-
राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो फोटो में एक अपने ई प्रवेश पत्र में और दूसरे ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में चिपकायेंगे.
-
अभ्यर्थी पहचान के लिए आधार कार्ड लायेंगे. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि की स्व अभिप्रमाणित फोटो प्रति लायेंगे और एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी केंद्राधीक्षक को देंगे.
-
आधार कार्ड संख्या गलत दर्ज होने की स्थिति में अभ्यर्थी उपस्थिति पत्रक पर फोटो आइडी कार्ड वाले बॉक्स में सही आधार कार्ड संख्या दर्ज करेंगे.
Also Read: RJD के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, दूसरी बार संभाली बिहार की कमान
17 सेवाओं के 200 रिक्तियों पर 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति होगी. बीपीएससी ने अपने विस्तृत एग्जाम कैलेंडर में इसकी संभावित तिथि अगले वर्ष आठ जनवरी दी है. हलांकि सूत्रों की मानें तो 67वीं बीपीएससी पीटी के बाद ही इस पर आयोग अंतिम निर्णय लेगा. कैलेंडर के अनुसार 22 फरवरी को पीटी का रिजल्ट निकलेगा. आठ अप्रैल को मुख्य परीक्षा शुरू होगी. 22 जून को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकलेगा. सात जुलाई को साक्षात्कार शुरू होगा और पांच सितंबर को अंतिम रिजल्ट प्रकाशित होगा.