14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: बस व ट्रेनों में रहेगी खचाखच भीड़! सेंटर पर पहुंचने के लिए जानिए क्या है तैयारी..

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पटना समेत अन्य शहरों में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है. बसों और ट्रेनों में बुकिंग लगभग फुल है. वहीं मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दिन ही ऑटो संघ की हड़ताल है. लेकिन यहां क्या व्यवस्था है उसके बारे में भी जानिए..

BPSC Teacher Exam: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 8.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे हैं. बीपीएससी के लिए ये अबतक का सबसे बड़ा टास्क बन चुका है. पटना समेत राज्य के 860 परीक्षा केंद्रों पर 24 से 26 अगस्त तक इस परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा में प्रदेश के बाहर से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी पहुंचेंगे. 312560 अभ्यर्थी बिहार से बाहर के हैं, जिन्होंने आवेदन भरा है. वहीं 61.4 फीसदी आवेदक बिहार के हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर होटल से लेकर बसों और ट्रेनों की बुकिंग भी लगभग फुल है.

पटना के बांकीपुर डिपो से बस..

पटना के बांकीपुर डिपो से बीएसआरटीसी की नालंदा के लिए 50 और मुजफ्फरपुर के लिए 60 बसें हैं. हर 10-15 मिनट पर यहां से दोनों जगहों के लिए बसें खुलती हैं. बांकीपुर डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि जरूरत के अनुसार न केवल इन दोनो रूटो में बसों की संख्या और फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है बल्कि जैसे-जैसे बसें भरती जायेंगी, उन्हें खोला जाता रहेगा, ताकि परीक्षाथियों को समय पर पहुंचने में मदद मिले.

नालंदा और मुजफ्फरपुर के लिए बसों में बुकिंग

नालंदा और मुजफ्फरपुर के लिए बसों में ऑनलाइन बुकिंग में भी अधिकतर सीटें फुल हो चुकी हैं. 24 अगस्त की सुबह पटना से मुजफ्फरपुर जाने के लिए हवा-हवाई कोच में मात्र तीन सीटें उपलब्ध है. इसी तरह श्रीकृष्णा टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की सुबह छह बजे जाने वाली बस में केवल छह सीटें बची हैं.

प्राइवेट ऑपरेटर्स भी बढ़ा देंगे बसों की संख्या

महापरीक्षा के लिए प्राइवेट ऑपरेटर्स ने भी बसों की संख्या और फेरे को बढ़ाने की बात कही है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के पटना जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वे बसों के फेरे बढ़ा देंगे और जरूरत पड़ी, तो दूसरे रूट की बसों को भी नालंदा और मुजफ्फरपुर रूट में भेजेंगे. सुबह पांच बजे से ही दोनों जगहों के लिए बैरिया बस स्टैंड से बसें निकलेंगी और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होने दिया जायेगा.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: होटलों में कमरों का किराया महंगा, ताबड़तोड़ बुकिंग, पटना व अन्य जिलों का जानिए हाल
ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की उम्मीद

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की उम्मीद है. दानापुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13226 दानापुर जयनगर इंटरसिटी में 23-25 अगस्त तक लंबी वेटिंग हैं. 26 अगस्त से ट्रेन में सीट उपलब्ध है.

बसों के फेरे बढ़ाए जाऐंगे..

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पटना के अधिकांश अभ्यर्थियों का सेंटर नालंदा और मुजफ्फरपुर होने की वजह से इन दोनों शहरों को जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 55 हजार होगी. इनमें 32.2 हजार परीक्षार्थियों का सेंटर नालंदा, जबकि 23.5 हजार परीक्षार्थियों का सेंटर मुजफ्फरपुर है. इनमें लगभग 50 फीसदी महिला अभ्यर्थी हैं, जिनके साथ प्राय: एक पुरुष अभिभावक भी जा रहे हैं. ऐसे में दोनों जगह परीक्षार्थी और अभिभावक मिला कर 75-80 हजार के बीच लोगों के जाने की संभावना है. इसे देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार की शाम से ही परीक्षार्थियों के लिए बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि बांकीपुर डिपो से बसों के फेरे को जरूरत के अनुसार बढ़ाया जायेगा. इसके बाद भी जरूरत पड़ी, तो अन्य रूटों की बसों को भी इस रूट में डायवर्ट कर दिया जायेगा.

मुजफ्फरपुर में ऑटो संघ की हड़ताल, जानिए अहम जानकारी..

मुजफ्फरपुर में ऑटो संघ ने अपनी लंबित मांगें लेकर 24 अगस्त को सुबह से शाम तक हड़ताल की घोषणा की है, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण ऑटो संघ ने हड़ताल के समय में परिवर्तन किया है. संघ महासचिव मो इलियास इलु ने बताया कि दूसरे जिले से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी यहां आ रहे हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे तक परिचालन होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक परिचालन बंद रहेगा, फिर दोपहर दो बजे के बाद ऑटो का परिचालन शुरू हो जायेगा. हड़ताल की अवधि 12 घंटे की थी, लेकिन परीक्षा के कारण ऑटो के हड़ताल के समय में परिवर्तन किया गया.

डिमांड होगी, तो बसों का होगा परिचालन

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए बुधवार से बड़ी संख्या में बाहर से परीक्षार्थी मुजफ्परपुर आयेंगे. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि सभी रूट में बस का परिचालन पर्याप्त संख्या में हो रहा है. आवश्यकता पड़ी, तो उस रूट में अलग से और बसें चलेंगी. इधर मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी रूट में बसों की संख्या अधिक है. भीड़ बढ़ेगी तो बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी.

लोकल कैब की हो रही बुकिंग

परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में लोकल कैब की खूब बुकिंग हो रही है. यहां छोटे-छोटे दर्जनों लोकल कैब चलते हैं. 1000 रुपये से 4000 रुपये प्रतिदिन प्लस तेल पर गाड़ियों की बुकिंग की जा रही है. लोकल कैब संचालक अमित ने बताया कि उनके पास अबतक 15 कैब की बुकिंग हो चुकी है. इसमें बोलेरो, होंडा सिटी कार, इनोवा, स्कॉर्पियो आदि गाड़ियां शामिल हैं. किसी की बुकिंग 23, तो किसी की 24 अगस्त से है. बुकिंग कराने वालों की पहली डिमांड है कि चालक को सेंटर पर आने-जाने के सभी रास्ते पता होना चाहिए, ताकि उन्हें सेंटर पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें