18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 11 संदिग्ध पकड़े गये, पटना से एक गिरफ्तार

बिहार में चल रही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का दूसरा दिन कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुआ. दूसरे दिन परीक्षा के दौरान विभिन्न जिलों से 11 संदिग्ध पकड़े गए. हर सेंटर पर फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से जांच के दौरान अभ्यर्थियों को पकड़ा गया.

Bihar Teacher Recruitment Exam: बीपीएससी की ओर से तीन दिनों तक (24 से 26 अगस्त) चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. इस क्रम में विभिन्न जिलों से 11 सस्पेक्ट पकड़े गये हैं. यह सभी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये हैं. इसकी जांच चल रही है. बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने कहा कि विभिन्न जिलों से पकड़े गये 11 सस्पेक्ट पर संबंधित जिला पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पकड़ा गया एक मुन्ना भाई

वहीं, पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस सेंटर से पहली पाली में ही एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. हर सेंटर पर फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से जांच की गयी. इसी क्रम में कई फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. परीक्षा के पहले दिन कई अभ्यर्थियों को परेशानी हुई थी, इसको देखते हुए सभी केंद्रों पर जांच की व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. इससे आराम से अभ्यर्थी प्रवेश कर पाये. अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहने के कारण सभी सेंटर पर जांच की मशीन व ड्यूटी के लिए अधिक संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया था. इसके कारण परीक्षा काफी शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

70 से 75 प्रतिशत रही उपस्थिति

दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा हुई. यह प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्य व क्वालीफाईंग है. इसमें 8.10 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 70 से 75 प्रतिशत रही. इसके लिए सभी 38 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. भाषा विषय में 75 अंक हिंदी व 25 अंक अंग्रेजी से पूछे गये. परीक्षा देकर निकलने अभ्यर्थियों ने कहा हिंदी व अंग्रेजी के ग्रामर के सवाल को कठिन बताया.

आज माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वालों की होगी परीक्षा

परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रहेगी. अंतिम दिन माध्यमिक के लिए 63 हजार व उच्च माध्यमिक के लिए करीब 39 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली सामान्य अध्ययन एवं विषय वर्ग नौवीं से 10वीं के अभ्यर्थियों के लिए व दूसरी पाली में 11वीं से 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. परीक्षा चार प्रमंडलों में पटना, भागलपुर, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जायेगा. पटना में पहली पाली में 22870 व दूसरी पाली में 16793 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे

शुक्रवार को एग्जाम खत्म करके लौट रहे छात्रों की भीड़ से पूरा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन घिर गया. सबसे अधिक भीड़ 15658 ब्रम्हपुत्रा मेल, 03202 पटना डीडीयू मेमू स्पेशल, गया पैसेंजर व राज्यरानी एक्सप्रेस में देखने को मिली. वहीं ये ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी तो भूसे की तरह अभ्यर्थी का हुजूम उसमें ठूंसता नजर आया. अन्य यात्री अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहें. वहीं ब्रम्हपुत्रा मेल ट्रेन में मौजूद यात्री जिन्हें पटना उतरना था. उन्हें बाहर आने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. यही हाल तीन बजे की बाद वाली ट्रेनों में देखने को मिली.

Undefined
बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 11 संदिग्ध पकड़े गये, पटना से एक गिरफ्तार 3

एएन कॉलेज में जूते के साथ हुई एंट्री

कॉलेज में परीक्षार्थियों के लिए पांच सेंटर दिये गये थे जिसमें सत्येंद्र ब्लॉक, आर्ट्स ब्लॉक, एग्जामिनेशन हॉल, शताब्दी ब्लॉक और साइंस ब्लॉक थे. बारिश की वजह से दीवार पर लगे रोल नंबर फट गये थे जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को अन्य जगहों पर लगे रोल नंबर से अपने सेंटर का पता लगाया. परीक्षा के पहले दिन जहां परीक्षार्थियों के जूतों को उतरवाया गया था वहीं आज सभी जूते के साथ एंट्री करते दिखें. एंट्रेंस गेट पर ही सभी ने अपना बैग जमा कराया. इसके बाद एडमिट कार्ड की स्कैनिंग की गयी. परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रीक अटेंडेंस लिया गया. यहां एक ही पाली में परीक्षा ली गयी थी.

जेडी वीमेंस कॉलेज में एडमिट कार्ड स्कैनिंग के लिए थे 10 कर्मी

जेडी वीमेंस कॉलेज के बाहर मौजूद गार्ड और पुलिसकर्मियों ने 144 धारा होने की वजह से अभिभावकों को कॉलेज से दूरी पर जाकर इंतजार करने को कहा. परीक्षार्थियों के कॉलेज में जाने से पहले पुलिसकर्मियों की ओर से एडमिट कार्ड चेकिंग के साथ बॉडी भी चेक की गयी. इसके बाद उनके एडमिट की स्कैनिंग के लिए 10 लड़कियों को जिम्मेदारी दी गयी जिन्होंने गेट पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड स्कैन किया. एंट्रेंस गेट के पास बने साइकिल स्टैंड के पास ही परीक्षार्थियों को बैग रखने की व्यवस्था थी. वहीं जिनके पास मोबाइल थे उन्होंने कॉलेज के काउंटर पर एक चिट पर नाम और रोल नंबर लिखकर जमा किया. कॉलेज में जूते को लेकर कोई पाबंदी नहीं था. वहीं दूसरी पाली में छात्राओं की चेकिंग कॉलेज के अंदर महिला पुलिसकर्मियों की ओर से की गयी.

देरी से पहुंचने वाले गेट के बाहर हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे

पटना के राजकीयकृत कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. शहर के यारपुर गर्दनीबाग स्थित रोड नंबर 29 के पास संचालित इस स्कूल में 16 छात्र परीक्षा नहीं दे पाये. दरअसल पहली पारी में सुबह नौ बजे तक सेंटर पर इंट्री की अनुमति दी गयी थी. तय समय से दो से पांच मिनट देरी के बाद ये सभी छात्र पहुंचे तो सेंटर का गेट बंद हो चुका था. इनमें कई अभ्यर्थी तो निकल गये लेकिन तीन ऐसे अभ्यर्थी थे जो हाथ जोड़कर अंदर जाने की मिन्नत करते रहें. बेंगलुरु में बतौर इंजीनियर प्रणय कुमार कंकड़बाग में ठहरे थे, अंदर जब इंट्री नहीं मिली तो वह गेट पर ही रोने लगे. लोहे के गेट को हाथों से पीटते रहें. वहीं राजीव, दिव्यांशु व प्रणय कुमार ने बताया कि सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से मात 2 मिनट देरी से आए थे. जाम की वजह से वह बीच रास्ते में ही फंस गये थे. वे गेट पर खड़े रहें. उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि नौ बजे तक ही इंट्री है. यही स्थिति अन्य लौटने वाले छात्रों के साथ भी थी.

Undefined
बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 11 संदिग्ध पकड़े गये, पटना से एक गिरफ्तार 4

शास्त्रीनगर में गेट पर नहीं चस्पा थी सूची, भटकते रहे अभ्यर्थी

शहर के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय 576 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी थी. यहां कुल 13 कमरे व 2 हॉल में परीक्षा देने की व्यवस्था दी. वहीं गेट पर सूची चस्पा नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों ने बताया कि गेट की वजह पर दूसरे दीवार पर सूची चस्पा किया गया. जिसे कमरा नंबर व फ्लोर, स्थान खोजने में अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. हालांकि विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने दूसरी पारी में मेन गेट पर सूची चस्पा की गयी.

किशनगंज में दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा, पकड़े गये

किशनगंज में दूसरे की जगह परीक्षा देता मधेपुरा जिला का एक डमी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुआ. आरोपित का नाम आशीष आनंद, पिता सुनील कुमार यादव, वार्ड 3. महेशवा, मधेपुरा है. अन्य जिलों में भी कुछ लोगों को पकड़े जाने की सूचना है. 

जमुई में दिखी अभ्यर्थियों की मजबूरी, बारिश के दौरान स्टेशन पर बितानी पड़ी रात

जमुई में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान जिले से एक बड़ी ही अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है. जहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने भारी बारिश के बीच स्टेशन परिसर में रात गुजारी. इतना ही नहीं शिक्षक अभ्यर्थियों को आवारा कुत्तों के बगल में सोना पड़ा. स्टेशन के वेटिंग एरिया में इतनी भीड़ लगी रही कि अभ्यर्थी एक के ऊपर एक चढ़कर सोए नजर आए, तो वहीं बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी टिकट काउंटर के सामने भी पड़ाव डाले नजर आये.

युवतियों की रात भी गुजरी स्टेशन पर

गौरतलब है कि जिले में बीते गुरुवार और शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थी की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें भाग लेने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. जिनका परीक्षा केंद्र जमुई बनाया गया था. वह सब किसी तरह जमुई पहुंचे, लेकिन परीक्षा देने के बाद जब उन्हें वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आई. तब उन्हें मजबूरन जमुई में ही रात गुजारनी पड़ी. लेकिन प्रशासनिक बदइंतजाम्मी के कारण इन सभी अभ्यर्थियों को स्टेशन परिसर पर सोना पड़ा. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवती भी शामिल रहीं.

होटल के बढ़े चार्ज के बाद अभ्यर्थियों के पास नहीं बचा कोई ऑप्शन

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से परीक्षा देने जमुई शिक्षक अभ्यर्थी अखिलेश विश्वकर्मा ने कहा कि हम सब इतनी दूर से जमुई पहुंचे हैं तथा हमने रहने के लिए कई होटलों में भी कमरा किराए पर लेने का इरादा किया. लेकिन होटल संचालकों के द्वारा किराया काफी बढ़ा दिया गया है. होटल संचालक के द्वारा दो दिनों के लिए 35 सौ से चार हजार रुपये की मांग की जा रही है. अखिलेश ने कहा कि अगर हम लोगों के पास इतना पैसा होता तो हम शिक्षक भर्ती के लिए फॉर्म नहीं भरते. हम सब अभ्यर्थी हैं और किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं और अपना करियर बनाने के लिए इतनी दूर से जमुई पहुंचे हैं. पर होटल संचालकों की मनमानी के कारण हमें स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी है.

परीक्षा केंद्रों पर भी कुव्यवस्था, बैग और पैसा फेंकने का भी लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के ही प्रतापगढ़ से आए जितेंद्र पटेल ने कहा कि बिहार में व्यवस्था की बड़ी कमी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर भी अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जो भी अभ्यर्थी बैग और पैसे लेकर केंद्र पर पहुंचे थे, उसे लेकर उन्हें फेंक दिया गया था. बारिश के दौरान हमारा पैसा बैग और सब सारा सामान भी भीग गया. लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. लखनऊ के सुधीर कुमार तथा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाली शशि नामक महिला अभ्यर्थी ने कहा कि अपने करियर बनाने के ख्याल से हम लोग यहां तक चले आए हैं. हमारे पास दूसरा कोई उपाय नहीं है, ऐसे में हमें स्टेशन पर ही रात गुजारना पड़ेगा. विद्यार्थियों के लिए थोड़ी व्यवस्था की जा सकती थी, ताकि दूर से आने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को परेशानी कम होती, लेकिन ऐसा जमुई जिले में देखने को नहीं मिला.

बारिश के बीच इधर से उधर बचने के लिए भागते नजर आए शिक्षक अभ्यर्थी

पहले दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे जमुई रेलवे स्टेशन परिसर को अपना ठिकाना बनाया, वह प्लेटफार्म पर प्लास्टिक और बेडशीट बिछा कर सो गये. लेकिन बारिश होने के बाद सभी शिक्षक अभ्यर्थी बचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भागते नजर आये. बारिश के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को जहां जगह मिली उन्होंने वहां ही अपना ठिकाना बना लिया. इस दौरान स्टेशन के वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर सहित अन्य सभी जगह पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही और लोग एक दूसरे के ऊपर पर चढ़कर भी सोते नजर आये. इस दौरान महिला युवतियों को काफी परेशानी भी हुई.

कहते हैं एसडीओ

एसडीओ जमुई अभय कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के रुकने को लेकर मुख्यालय के शगुन वाटिका में व्यवस्था की गयी थी. अब इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थी अपनी मर्जी के अनुसार स्टेशन पर पहुंच गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है. हमने जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की थी वह जगह खाली रह गयी थी.

गया : परीक्षा को लेकर आज भी बदले हुए समय से चलेंगी कई ट्रेनें

बिहार में शिक्षक भर्ती में शामिल परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. गया से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 25 व 26 अगस्त को गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रेलखंड पर सुविधा दी गयी है. उन्होंने बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 व 26 अगस्त को गया रेलवे स्टेशन से 15.00 बजे खुलकर 20.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन पं दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 व 26 अगस्त को गया रेलवे स्टेशन से 18.45 बजे खुलकर 23.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव

  • गाड़ी संख्या 03276 गया-पटना स्पेशल ट्रेन 12.45 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03214 गया-पटना स्पेशल ट्रेन 13.45 बजे के बजाय 14.45 बजे खुलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03274 गया-पटना स्पेशल ट्रेन 18.00 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03354 गया-पटना स्पेशल 18.45 बजे के बजाय 19.00 बजे खुलेगी.

सासाराम रेलवे स्टेशन एक बजे खुलेगी भभुआ-पटना एक्सप्रेस ट्रेन

सीपीआरओ ने बताया कि परीक्षार्थियों को देखते हुए गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस भभुआ रोड से अपने नियत समय पर प्रस्थान कर सासाराम से यह ट्रेन 12.30 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी. ताकि, परीक्षार्थियों को सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाय 18.15 बजे खुलेगी और गया रेलवे स्टेशन तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

कोडरमा में रुकेगी जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 28 अगस्त से अमृतसर और सियालदह के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के अंतर्गत कोडरमा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. 28 अगस्त से 09.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 09.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: Video: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन खत्म, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी छात्रों की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें