मोदी सरकार आज केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है. नये मंत्रीमंडल में गठबंधन के साथी दलों को भी शामिल करने की बात सामने आ रही है. वहीं इसे लेकर बिहार की सियासत भी गरम है. मोदी कैबिनेट में जदयू के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इसका दावा भी किया है. वहीं चिराग पासवान ने दावा किया है कि कैबिनेट विस्तार के साथ ही जदयू में बड़ी टूट हो जाएगी.
चिराग पासवान ने जदयू में टूट का दावा किया है. यह दावा मंगलवार को उन्होंने पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया. मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में अंदर ही अंदर बहुत कुछ चल रहा है. जदयू के नेताओं को मनाना चाहिए कि अभी केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार नहीं हो. क्योंकि अगर ये होता है तो पहली टूट जदयू में ही होगी.
चिराग ने जदयू में टूट होने के बाद बिहार में सरकार गिरने के भी संकेत दिये. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में अभी मंत्रिमंडल विस्तार होता है तो जदयू में टूट सबसे पहले होगी और उसके बाद बिहार में सरकार का क्या हाल होगा ये बताने की जरुरत नहीं है. चिराग ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि डेढ़-2 साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी.
बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि 1.5-2 साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। JDU के नेताओं को दुआ करनी चाहिए कि मंत्रीमंडल का विस्तार न हो। अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी तो JDU में होगी। उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा, ये मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है: चिराग पासवान pic.twitter.com/bDolaWORst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
Also Read: बिहार में जल्द गिरेगी सरकार, अंदर ही अंदर चल रही तैयारी! तेजस्वी के बाद अब चिराग ने किया दावा
बता दें कि लोजपा में हुइ टूट के बाद चिराग पासवान पहली बार बिहार आए हैं. 5 जुलाई को रामविलास पासवान के जन्म जयंती पर उन्होंने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की है. वो जनता के बीच जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पटना आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर अपने चाचा पशुपति पारस को भी घेरा.
चिराग ने कहा कि मैने पीएम मोदी को पत्र लिखा है और उन्हें जानकारी दी है कि पारस अब लोजपा के अंग नहीं हैं. पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है. चिराग ने कहा कि पारस चाचा मंत्री बनें लेकिन लोजपा कोटे से उन्हें नहीं बनाया जा सकता.
Posted By: Thakur Shaktilochan