21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार की रैलियों में विरोधी दलों पर जम कर बरसे PM मोदी, जनता पर छोड़े इन छह मामलों पर फैसले

Bihar Election 2020 Live News, BJP-JDU Candidate List 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav, PM Modi Rally in bihar : कोरोना काल में हो रहे देश के सबसे बड़े चुनाव का आज सबसे बड़ा दिन है. बिहार के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से एंट्री हो गयी. पहली रैली सासाराम में और दूसरी रैली गया में हुई.

PM Modi Rally in bihar : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन रैलियां कीं और विरोधी दलों पर जम कर बरसे. भागलपुर में उन्होंने कहा कि बिहार ने जब भी इन पर विश्वास किया, बिहार को लूट कर इन लोगों ने तिजौरियां भरी है. अपनी तिजोरियां भी भरी और रिश्तेदारों की भी. गरीबों की चिंता इनलोगों ने नहीं की. सिर्फ अपने परिवार व रिश्तेदारों का भला किया.

भागलपुर सहित बिहार के शहरों की जो हालत इन लोगों ने कर दी थी, वह आप अच्छी तरह जानते हैं. दुकानदार, व्यापारी, कारोबारी, मजदूर इनके जंगलराज में परेशान थे. भागलपुर व मुंगेर सहित यहां के तमाम जिलों में सिल्क के अलावा दूसरे उद्योगों के भी अवसर खत्म होते गये. सामान्यजन की सुविधा के लिए, बिहार के युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार के लिए यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना बहुत जरूरी था.

Also Read: Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE: गया की रैली में बोले पीएम मोदी- महागठबंधन की रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ

इसी सोच के साथ सवा लाख करोड़ का प्रधानमंत्री पैकेज बिहार के लिए घोषित किया गया. बीते सालों में बिहार में 3500 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग या तो बने हैं या फिर चौड़ा किया जा रहा है. भागलपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है. इस नेशनल हाइवे का लाभ भागलपुर व बांका के साथ कई जिलों को भी मिलेगा.

इन छह मामलों पर फैसले

  1. क्या जंगलराज में विकास व लोकतंत्र के मूल्य फल-फूल सकते हैं. बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा. भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचार से लड़नेवाले लोग.

  2. बिहार विकास का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा. वो लोग, जिन्होंने अपने परिवार का विकास किया या वो लोग जिन्होंने लोगों की सेवा में अपने परिवार भी भूल गये.

  3. बिहार रोजगार पाने का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित कर सकता है. वो लोग, जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो लोग जो बिहार मेें स्किल मेकिंग का काम कर रहे हैं.

  4. बिहार निवेश का हकदार है. यह कौन सुनिश्चित कर सकता है. जिन्होंने बिहार को जंगलराज बना दिया या जो लोग बिहार को सुशासन दे रहे हैं.

  5. बिहार बेहतर कानून व्यवस्था का हकदार है. यह कौन सुनिश्चित करेगा. जिन्होंने गुंडों को खिलाया, पिलाया, पाला या जिन्होंने गुंडों पर डंडा चलाया.

  6. बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है. क्या यह उनलोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है, जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता. या फिर वे लोग, जो आइआइटी, आइआइएम और एम्स को राज्य में लाने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE: बिहार के सियासी रण का आज सबसे बड़ा दिन, PM मोदी संभालगे NDA की कमान, पहली रैली थोड़ी देर में
पीएम मोदी क्या बदल पाएंगे हवा का रूख

बता दें कि तीन चरण में होने वाले बिहार चुनाव 2020 में पीएम मोदी तीन दिन में कुल 12 रैलियों को संबधित करेंगे. वहीं अगर बात करें 2015 की तो तब पांच चरण में चुनाव हए थे जिसमें पीएम मोदी ने 30 रैलियों को संबोधित किया था. इसमें चार रैलियां चुनाव से पहले और 26 चुनाव के दौरान हुई थी. प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को बांका से चुनावी सभाओं की शुरुआत की और दो नवंबर को अंतिम सभा दरभंगा में हुई थी.

तब बिहार में देश के पहले प्रधानमंत्री ने किसी विधानसभा चुनाव में 26 सभा का रिकॉर्ड कायम किया था. यहां बता दें कि 2015 चुनाव में भाजपा 157 सीटों पर लड़ी थी मगर जीत मात्र सीटों पर ही मिली थी. 2015 के चुनाव में भाजपा का सामना राजद-जदयू गठबंधन के साथ था लेकिन इस बार हालात अलग है. सीएम नीतीश की पार्टी भाजपा के साथ एनडीए में है और उसके सामने है राजद-कांग्रेस का महागठबंधन.

भाजपा एनडीए के तहत इस बार 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाजपा के तमामा बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. भाजपा की कोशिश है कि पिछली बार से इस बार बेहतर प्रदर्शन किया जाए.

Also Read: Bihar election में आज से मोदी का महा अभियान, 3 चुनावी रैली में PM Modi को यहां देखें LIVE

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें