22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आपसी विवाद में भाई ने भाई पर की छह राउंड फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

पटना के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में पहलवान मार्केट स्थित घर के सामने आपसी विवाद में चचेरे भाई जयप्रकाश ने ठेकेदार आनंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें आनंद यादव को दो गोली पीठ व दाहिने बांह में लगी है.

राजधानी पटना में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सोमवार को एक और जहां पार्षद पति व भाजपा नेता को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया, तो वहीं दूसरी ओर इस घटना से कुछ मिनट पहले कोतवाली थाने के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में पहलवान मार्केट स्थित घर के सामने आपसी विवाद में चचेरे भाई जयप्रकाश ने ठेकेदार आनंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें आनंद यादव को दो गोली पीठ व दाहिने बांह में लगी है. यह घटना सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे की है. फायरिंग के बाद जयप्रकाश अपने साथियों के साथ मौके से भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की पर वो असफल रहे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

फायरिंग की घटना को अंजाम देकर उसके भागने की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुई है. इसके साथ ही सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे जयप्रकाश ने अपने भाई आनंद पर दनादन गोलियां चलाई है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया है, वह लाइसेंसी बताया जा रहा है और जयप्रकाश के पत्नी के नाम पर है. हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हथियार लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी. यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस व तीन खोखा बरामद किया है. साथ ही एक पल्सर बाइक भी जब्त की है.

आनंद का अस्पताल में चल रहा इलाज

इधर, घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने बोरिंग केनाल रोड में ही बसावन पार्क के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में आनंद यादव को भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने आनंद के शरीर से गोली निकाल दी है. जिसके कारण वह फिलहाल खतरे से बाहर है. आरोपी जयप्रकाश बेऊर थाने के महावीर नगर में रहता है. हालांकि पहलवान मार्केट में भी उसने एक कमरा ले रखा है और बराबर वहां आता-जाता है. जयप्रकाश भी ठेकेदारी करता है और बेऊर थाने से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.

रविवार की रात भी नशे में की थी गाली-गलौज और जान मारने की दी थी धमकी

इस घटना के बाद आनंद के भाई अंबुज कुमार ने बताया है कि जयप्रकाश परिवार में हमेशा अपना रौब दिखाता है और वह कभी अंगरक्षक के साथ तो कभी बदमाशों के साथ वहां आकर नशे में गाली-गलौज करता रहता है. रविवार की रात काे भी वह घर पर आया था और गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया. सोमवार की सुबह में बड़ा भाई आनंद, पिता राजेंद्र प्रसाद व अन्य लोग घर के बाहर बैठे हुए थे. रिश्ते में पोता का आज बर्थडे है, इसको लेकर डिस्कशन चल रहा था. इसी बीच वह अपने साथियों के साथ पहुंचा.

जयप्रकाश ने की छह राउंड फायरिंग

भाई अंबुज ने बताया कि जयप्रकाश ने अपनी पल्सर बाइक को स्टैंड पर भी नहीं लगाया और उसे गिरने दिया. इसके बाद गाली-गलौज करने लगा. सभी लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने पिस्टल निकाल कर सभी पर फायरिंग की. उसने छह राउंड फायरिंग की. सभी लोग वहां से जान बचाने के लिए भागे. लेकिन उसके भाई आनंद को दो गोली लग गयी और वह गिर गया. इसी बीच उसके पिता ने जयप्रकाश को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह उनसे अपने आप को छुड़ा कर दूसरी बाइक पर उछल कर बैठ गया और भाग गया.

Also Read: Bihar News: गोलियों से फिर थर्राया पटना, अपराधियों ने दिनदहाड़े नीलेश मुखिया को मारी गोली

आनंद को लगी दो गोली

अंबुज ने बताया कि बड़े भाई आनंद को पीठ और दाहिने बांह में गोली लगी है. उसने अपनी बाइक भी छोड़ दी. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस व तीन खोखा भी बरामद किया गया है. अंबुज ने बताया कि जिस तरह से जयप्रकाश ने फायरिंग की, उससे कई लोगों को गोली लग सकती थी और उनकी जान जा सकती थी. किस्मत अच्छी है कि और भी लोगों को गोली नहीं लगी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं इस घटना के संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इन लोगों के बीच में कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. हथियार लाइसेंसी है या गैर लाईसेंसी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. अगर हथियार लाइसेंसी होगा तो लाइसेंस को रद्द करने की भी अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें