22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर का फॉर्म भरते हैं, लेकिन BSEB नहीं भेजता है एडमिट कार्ड, जनता दरबार में युवक ने सीएम नीतीश से की शिकायत

BSEB Bihar Board intermediate admit card: जानकारी के अनुसार बेतिया के रहने वाले आकाश ने सोमवार को जनता दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान आकाश ने कहा कि मैं तीन साल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का फॉर्म भर रहा हूं, लेकिन मेरा इंटर का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर वहां हर कोई भौंचक रह गया. दरअसल, एक युवक ने कहा कि वे बिहार बोर्ड का फॉर्म भरते हैं, लेकिन उसका एडमिट कार्ड ही जारी नहीं किया जाता है. जब इसकी शिकायत करते हैं, तो कोई सुनवाई नहीं होती है.

जानकारी के अनुसार बेतिया के रहने वाले आकाश ने सोमवार को जनता दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान आकाश ने कहा कि मैं तीन साल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) का फॉर्म भर रहा हूं, लेकिन मेरा इंटर का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है. आकाश ने सीएम को बताया कि मेरे जैसे करीब 25 छात्रों के साथ यह समस्या है.

आकाश ने आगे कहा कि मेरा रजिस्ट्रेशन हुआ और मैंने फॉर्म भी भरा, लेकिन बीएसईबी (BSEB) के सर्वर ठप होने की वजह से एडमिट कार्ड नहीं आया और अब बोर्ड कह रहा है कि मेरा पैसा वापस हो जाएगा. युवक ने कहा कि बिहार बोर्ड की वजह से मेरा लाइफ बर्बाद हो जाएगा., जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री से पूरे मामले को देखने के लिए कहा.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के जनता दरबार में 134 लोग फरियाद लेकर पहुंचे, जिनका सीएम ने ऑनस्पॉट निपटारा किया. सबसे ज्यादा शिकायतें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग से जुड़ी थी. शिक्षा विभाग में वेतन से जुड़े कुछ मामले 1980 के आसपास के आये थे. इन्हें तुरंत विभाग को देखने का आदेश सीएम ने दिया.

Also Read: BSEB News: मैट्रिक-इंटर पास परीक्षार्थी ध्यान दें, मार्कशीट और सर्टिफिकेट में गलती सुधरवाने के लिए करें ये काम

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें