16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB ने जारी की परीक्षा संबंधित गाइडलाइंस, जूते-मोजे पहनकर आए तो नहीं दे सकेंगे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात 9:20 बजे तक और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर 1:45 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक से 11 फरवरी तक होने वाली इंटर (12 th) वार्षिक परीक्षा और 14 से 22 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक (10 th) वार्षिक परीक्षा से संबंधित गाइड लाइन जारी कर दी है. परीक्षार्थियों के लिए जारी गाइडलाइन में परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना मना है. जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी प्रवेश करेंगे.

परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व तक ही मिलेगा प्रवेश

गाइडलाइन के अनुसार, इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात 9:20 बजे तक और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर 1:45 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच की बात कही गयी है.

एडमिट कार्ड खोने पर परीक्षा में मिलेगी बैठने की अनुमति

यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे.

Also Read: पटना में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि से प्रारंभ होगी स्वच्छता परिक्रमा, समय सारिणी और रूट चार्ट भी होगा तैयार

दरभंगा में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए 62 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया. सदर अनुमंडल के 52 परीक्षा केंद्रों के लिए 2113 पुरुष वीक्षक एवं 1520 महिला वीक्षक स्कूल 3633 वीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया.

वहीं बेनीपुर अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों के लिए 376 पुरुष वीक्षक एवं 180 महिला वीक्षक की कुल 556 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई. बिरौल अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों के लिए 452 पुरुष वीक्षक एवं 156 महिला वीक्षक कुल 608 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई. इस प्रकार दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 2941 पुरुष वीक्षक एवं 1856 महिला वीक्षक के साथ कुल 4797 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें