बीएसआरटीसी ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले नगर सेवा की बसों से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए मंथली पास बनवाने की व्यवस्था शुरू की. मंथली पास धारकों को न केवल बसों में यात्रा करने के दौरान टिकट कटवाने से निजात मिल जाता है, बल्कि पूरे माह टिकट पर होने वाला खर्च भी घट कर आधे से भी कम रह जाता है. इसके बावजूद मंथली पास अब तक बहुत लोकप्रिय नहीं हो पायी है. नगर बस सेवा से हर दिन 42 हजार लोग यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इनमें मंथली पास केवल चार हजार लोगों ने बनवाये हैं.
600 रुपये का मंथली पास लेकर कोई भी व्यक्ति पूरे महीना बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बसों में शहर के भीतर के 10 रूटों में अनगिनत बार सफर कर सकता है. महिलाओं के लिए 550, छात्र के लिए 500 और छात्राओं के लिए केवल 450 रुपये में यह सुविधा दी गयी है. केवल बिहटा, बिहार शरीफ और हाजीपुर रूट में यह पास काम नहीं करेगा.
लगभग डेढ़ साल पहले मंथली पास सिस्टम शुरू हुई थी. पिछले वर्ष लॉकडाउन से पहले तक मंथली पास बनवाने की गति ठीक थी और लगभग तीन हजार पास जारी किये थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद पास बनवाने की गति काफी धीमी हो गयी है और अब तक सब मिलाकर 4000 पास ही जारी हुए हैं. इस वर्ष एक जनवरी से अब तक केवल 142 नये पास जारी हुए हैं जिसमें 102 स्टूडेंट पास हैं.
Also Read: होली के बाद बदल जायेगा बिहार में जमीन के दाखिल- खारिज का तरीका, जानें अब कैसे होगा प्रॉपर्टी का म्यूटेशन…
सामान्य पास 600
महिला पास 550
स्टूडेंट(छात्र) पास 500
स्टूडेंट (छात्रा) पास 450
Posted By: Thakur Shaktilochan