बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग के गली-गली में जाकर ब्राउन शूगर बेचने वाले गिरोह के तीन धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों काफी समय से ब्राउन शूगर के धंधे संलिप्त थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीनों ब्राउन शूगर की बिक्री कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने तीनों धंधेबाजों को 10 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से विकास ठाकुर, संतू कुमार और विलास कुमार शामिल है. तीनों को पुलिस ने यारपुर के जोगियाटोली से गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि ब्राउन कहां से और किससे खरीदता है. आरोपितों ने पुलिस को अपने अन्य सदस्यों के नाम भी बताये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने गर्दनीबाग के कई इलाको में छापेमारी भी की है. बताया जा रहा है कि यह हर दिन पांच से दस हजार का माल खरीदते थे और अधिक दामों में बेच देते थे.
बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपये के इनामी पटना के कुख्यात अपराधी रवि गोप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ की विशेष टीम ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में छापेमारी कर पकड़ा. बिहार पुलिस को लंबे समय से रवि गोप की तलाश थी. उस पर पटना जिले के कदमकुआं, पीरबहोर व फुलवारी थाने में हत्या, लूट और रंगदारी से संबंधित 16 संवेदनशील मामले दर्ज हैं. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रवि गोप महाराष्ट्र में अपनी पहचान छिपा कर स्क्रैप का बिजनेस कर रहा था.
Also Read: नालंदा में भीषण सड़क हादसा, कार और दो बाइक में सीधी टक्कर, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर
महाराष्ट्र में रहकर भी अपने गुर्गों के जरिये वह पटना के कारोबारियों से रंगदारी के लिए धमकाता रहता था. पिछले कई माह से बिहार एसटीएफ की टीम रवि गोप के बारे में सूचना जुटा रही थी. इसी बीच उसके महाराष्ट्र के नागपुर में रहने की सूचना मिली. सत्यापन के बाद एसटीएफ की टीम ने दस अगस्त को रवि गोप को छापेमारी कर पकड़ लिया. रवि गोप पर सिर्फ पटना के कदमकुआं थाने में एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज है.
एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के ही कुख्यात वांछित अपराधी मो शबीर उर्फ डब्बू को भी गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी राजधानी के दीघा इलाके से की गयी. अधिकारियों के अनुसार दिसंबर 2020 में उसके खिलाफ सुल्तानगंज थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.