पटना. गोपालपुर थाना क्षेत्र के जकरियापुर में रैपिडो चालक से लूटपाट मामले में पुलिस ने तीन में से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि बीते 12 जून की देर रात जकरियापुर के पास रैपिडो चालक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उसकी स्कूटी, तीन हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाने पुलिस की टीम ने जांच और छापेमारी शुरू की. बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि जकरियापुर में ही दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, एसआइ मुन्ना दास, प्र.एसआइ नवीन कुमार सिंह, एएसआइ संतोष कुमार, सिपाही अमरजीत कुमार और शिवशंकर चौबे ने संयुक्त छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी निवासी 20 वर्षीय राजन कुमार सिंह और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी 24 वर्षीय संजय कुमार उर्फ गब्बर शामिल हैं. वर्तमान में आरोपित राजन कुमार सिंह सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद रहने वाला है.
एएसपी सदर ने बताया कि आरोपित राजन काफी पढ़ा-लिखा है. कोटा के एक बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर पटना में यूनिवर्सिटी में नामांकन कराने आया था. कुछ गलत लोगों की संगत में फंस कर राजन ने लूटपाट की. राजन पटना में सीए की तैयारी भी कर रहा था. वहीं दूसरा आरोपित संजय कुमार बस स्टैंड में काम करता है और मारपीट के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है.
Also Read: पटना में नेताओं को भी नहीं छोड़ रहे अपराधी, पुलिस बन कर जदयू नेता का ब्रेसलेट व दो अंगूठी लेकर हुए फरार
दोनों अपराधियों के पास से लूटे गये मोबाइल के अलावा तीन अन्य मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. एक एप्पल का महंगा फोन जो राजन प्रयोग कर रहा था. कुल चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. एएसपी ने बताया कि एक अन्य आरोपित फरार है. वहीं लूट में प्रयोग किया गया बाइक और हथियार भी अभी बरामद नहीं हुआ है. दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी भी की है.