Bihar News : नए साल में बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल हो सकता है. राज्य में सीएम नीतीश कुमार अपना कैबिनेट विस्तार करेंगे. नीतीश कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से करीब 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जबकि जेडीयू कोटे से भी 6 मंत्री बन सकते हैं. कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों दलों में मंथन जारी है. हालांकि जदयू का पूरा फोकस प्रदेश कार्यकारिणी की होने वाली बैठक पर है.
नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार 15 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है. इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच लगातार मैराथन बैठक होगी. बताया जा रहा है कि बिहार में खरमास के कारण कैबिनेट विस्तार रूका हुआ है.
जेडीयू की है ये जिद – जेडीयू बिहार सरकार में 50-50 के फॉर्मूले लागू करने की बात कह रही है. वहीं बीजेपी आनुपातिक भागीदारी की मांग कर रही है. इसी कारण कैबिनेट विस्तार की बातें रूक गई है. हालांकि दोनों दलों के नेताओं के बीच बैठक लगातार जारी है.
ये हो सकते हैं शामिल- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कैबिनेट में जहां जेडीयू कोटे से संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, बीमा भारती को मंत्र बनाया जा सकता है. वहीं बीजेपी कोटे से प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, श्रेयसी सिंंह कैबिनेट में शामिल हो सकती है.
36 मंत्री बनेंगे- बिहार में कुल 36 मंत्री हो सकते हैं, जिसमें इस बार दो पद जेडीयू बीजेपी ने अपने सहयोगी हम पार्टी और वीआईपी पार्टी को दे दिया है. बाकी के बचे 34 सीटों में दोनों दल के बीच सीट बंटवारा किया जाएगा. हालांकि बीजेपी के पास विधायक अधिक है, इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी को मंत्री पद अधिक मिलेगा.
Posted By : Avinish kumar mishra