16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय जनगणना : पटना जिले में हर परिवार में औसतन पांच सदस्य, सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट

पहले चरण की जाति गणना से संबंधित सभी चार्ज पदाधिकारियों व वरीय पदाधिकारियों ने सत्यापन के बाद अंतिम रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी. जिला अंतर्गत सभी चार्जों का संपूर्ण कवरेज के साथ पहले चरण का काम संपन्न हो गया.

पहले चरण की जाति गणना में पटना जिले में हर परिवार में औसतन पांच (5.3) सदस्य मिले हैं. जिले में कुल परिवारों की संख्या 13 लाख 82 हजार 717 है. इनमें परिवार के कुल सदस्यों की संख्या 73 लाख 52 हजार 729 है. जानकारों के अनुसार तय किये गये अनुमान के अनुसार कुल सदस्यों का आकलन ठीक रहा. परिवारों की संख्या में अंतर रहा. जिले में लगभग 19 लाख परिवार होने का अनुमान लगाया गया था.

मकानों की संख्या

पटना जिले में कुल भवनों की संख्या नौ लाख 23 हजार 727, मकानों की संख्या 11 लाख 65 हजार 748 है. सड़कों पर जहां-तहां डेरा डाल कर रहनेवाले परिवारों की संख्या 3532 व कुल परिवार के सदस्यों की संख्या 19 हजार 505 है.

सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट

बुधवार को पहले चरण की जाति गणना से संबंधित सभी चार्ज पदाधिकारियों व वरीय पदाधिकारियों ने सत्यापन के बाद अंतिम रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी. जिला अंतर्गत सभी चार्जों का संपूर्ण कवरेज के साथ पहले चरण का काम संपन्न हो गया.

दूसरे चरण के काम के लिए जिला प्रशासन तैयार

डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पहले चरण की गणना कार्य में सभी प्रगणकों, पर्यवेक्षकों और चार्ज पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी संलग्न पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया. जिले में रहने वाले लोगों ने गणना में सहयोग किया. गणना से छूटे हुए कई लोगों ने कार्यालय व नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर गणना करायी. जिला जाति आधारित गणना कोषांग में स्थापित नियंत्रण कक्ष में गणना छूटने से संबंधित अब कोई काॅल नहीं प्राप्त हो रहा है. अब दूसरे चरण के काम के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

45 चार्ज में हुई गणना

जिले में 45 चार्ज में गणना काम हुआ. इसमें 23 ब्लॉक, 11 नगर परिषद, पांच नगर पंचायत व पटना नगर निगम के छह अंचल शामिल रहा. गणना काम के लिए 45 चार्ज पदाधिकारियों के अलावा 12696 कर्मी व 2216 पर्यवेक्षक लगाये गये थे. जिले में कुल 4613 प्रगणक खंड बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें