पटना. जाति गणना के पहले चरण का काम पूरा हो गया. शनिवार की रात 12 बजे तक गणना का काम हुआ. कोई परिवार गणना से छूट गया है तो वे जिला गणना कोषांग के दूरभाष नंबर 0612- 2504112 पर सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक जानकारी दे सकते हैं. पटना जिले में 14 लाख 35 हजार 269 परिवारों का सर्वेक्षण हुआ. जिले में गणना के दौरान सर्वेक्षित परिवारों से संबंधित रिपोर्ट 25 जनवरी तक सामान्य प्रशासन विभाग को मुहैया करायी जायेगी.
डीएम ने की जाति गणना की समीक्षा
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जाति गणना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी गणना/उप गणना खण्डों में प्रथम चरण का गणना कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है. चार्ज पदाधिकारियों के रिपोर्ट के अनुसार अद्यतन सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 14 लाख 35 हजार 269 है. इसमें शनिवार को 37 हजार 785 परिवारों का सर्वेक्षण हुआ.
प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए 25 जनवरी तक का समय
डीएम ने कहा कि अब प्रतिवेदन संकलन एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए 25 जनवरी तक का समय मिला है. उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों को आंकड़ों को पूरी तरह से क्रॉस चेक करने एवं शुद्धता पूर्वक सत्यापित करने का निर्देश दिया.
छुटे हुए परिवार जिला जाति गणना कोषांग को दे सकते जानकारी
डीएम ने कहा कि यदि किसी भी परिवार की किसी कारण से गणना छूट गई हो तो वे जिला जाति आधारित गणना कोषांग अवस्थित कंट्रोल रूम की दूरभाष संख्या 0612-2504112 पर सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक सूचना दे सकते हैं. उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
देर रात तक हुई गणना
जिन इलाकों से गणना नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है. वहां देर रात त 12 बजे तक गणना का काम हुआ. जिला जाति आधारित गणना कोषांग अवस्थित कंट्रोल रूम की दूरभाष संख्या 0612-2504112 पर शनिवार को 110 शिकायत प्राप्त हुआ. इसमें पांच अन्य जिलों के भी थे. 93 शिकायत पटना नगर निगम के तथा शेष शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य नगर निकायों के थे. इन सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई. जाति गणना का दूसरा चरण पहली अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होगा. पहले चरण में हुई गणना की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. दूसरे चरण की गणना के दौरान उससे मिलान होगा.