12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया का CGST अधीक्षक हजारों की रिश्वत लेकर सरकार को लगाता था लाखों की चपत, CBI की पूछताछ में हुआ खुलासा

भोजपुर जिले के कुंदन पांडेय की शिकायत पर सीबीआई ने अजीत कुमार को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. पांडेय को छह लाख 32 हजार 864 रुपये का ऑडिट मीमो मिला था. जिसे अजीत ने दो लाख रुपये लेकर मैनेज करने का वादा किया था. साथ ही बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

पटना. सीबीआई को केंद्रीय कर एवं उत्पाद शुल्क (ऑडिट) के गया सर्किल के अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा से पूछताछ में कई तरह की अहम जानकारियां मिली हैं. पूछताछ में सीबीआई को पता चला कि वह लोगों से हजारों रुपये की रिश्वत लेकर सरकार को लाखों रुपये का नुकसान करा रहा था. सीबीआई ने अधीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ में ये खुलासे हुए.

दो लाख रुपये मांगा था रिश्वत 

भोजपुर जिले के कुंदन पांडेय की शिकायत पर सीबीआई ने अजीत कुमार को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. पांडेय को छह लाख 32 हजार 864 रुपये का ऑडिट मीमो मिला था. जिसे अजीत ने दो लाख रुपये लेकर मैनेज करने का वादा किया था. साथ ही बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

जय मां शक्ति ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट और छड़ का कारोबार करने वाले कुंदन पांडेय ने आडिट के सारे कागजात अजीत कुमार सिन्हा को कैंप ऑफिस किदवईपुरी पटना में जमा करा दिया था. इसके बाद भी नोटिस उनको जारी हो गया. अधीक्षक सिन्हा से जब इस मामले में मुलाकात की तो उसने कहा कि 6,32,864 रुपये जमा कर बैंक का ब्योरा दे दीजिये. सब ठीक कर दिया जायेगा. आगे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. यदि पैसा नहीं दिया तो परेशानी में पर जाओगे.

Also Read: पटना और बक्सर में निगरानी की छापेमारी, इंजीनियर के आवास से करोड़ों की संपत्ति व जेवरात बरामद
रेल सुपरवाइजर दिखाता था वारफेज चार्ज का डर

वहीं एक अन्य मामले में सीबीआई ने तीस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दानापुर रेल मंडल का गुड्स एवं शेड सुपरवाइजर रजनीकांत राय काम नहीं करने देने और ”वारफेज चार्ज” का डर दिखा कर रिश्वत लेता था. इस्टर्न रेलवे का यह कर्मचारी स्थान शुल्क के नाम पर होने वाली वसूली का मास्टर माइंड था. रेल मैनुअल के तहत पार्सल विभाग की तरफ से प्लेटफाॅर्म और गोदाम में स्थान उपलब्ध कराने के नाम पर वारफेज शुल्क वसूलने की प्रक्रिया है. समय बढ़ने पर यह चार्ज बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें