पटना. सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. इसके लिए राज्य में 554 सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों पर 10वीं के एक लाख पांच हजार और 12वीं के 85 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर पर 10 बजे तक एंट्री कर लेनी है. इसके बाद एंट्री नहीं दी जायेगी. पहले दिन 10वीं की पेंटिंग की परीक्षा होगी. बुधवार से मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होगी. बुधवार को 10वीं की इंग्लिश की परीक्षा होगी.
12वीं के पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी और दो मई को हिंदी की परीक्षा होगी. सीबीएसइ के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस में आना होगा. प्राइवेट कैंडिडेट को हल्के रंग के कपड़े पहनने हैं. एडमिट कार्ड पर प्राचार्य का साइन होना चाहिए. एक कमरे में कुल 18 परीक्षार्थियों को बैठाया जायेगा, जिन पर एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट होंगे.
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा हॉल को 45 मिनट पहले खोल देना होगा. यानी 9:45 बजे परीक्षा केंद्र खुल जायेंगे. आंसर बुक को 10 बजे से 10:15 के बीच बांटा जायेगा. 15 मिनट ्सवाल पढ़ने के लिए मिलेंगे. 10:30 बजे से परीक्षार्थी लिखना शुरू कर सकते हैं. परीक्षा के शुरू होने से 45 मिनट पहले सेंटरों पर प्रश्नपत्र पहुंचेगा, जिसे रिसीव करते हुए तस्वीर अपलोड करनी होगी.