13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ 2022: पटना में आज व कल के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर नहीं ले जा सकेंगे वाहन

चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath puja 2022) को लेकर दो दिनों के लिए पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. व्रतियों के वाहनों को कई जगह अनुमति दी गयी है लेकिन व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है.

चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath puja 2022) को लेकर सात अप्रैल को दो बजे दिन से सात बजे शाम तक और आठ अप्रैल को चार बजे सुबह से आठ बजे सुबह तक पटना की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान राजधानी के कई रूटों पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.

अशोक राजपथ पर ट्रैफिक व्यवस्था

अशोक राजपथ पर दीदारगंज से लेकर कारगिल चौक तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसके साथ ही कारगिल चौक से लेकर शाहपुर तक भी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हालांकि छठ व्रतियों व आकस्मिक वाहनों का परिचालन होगा.

केवल छठव्रतियों के वाहनों को यहां प्रवेश

बाइपास थाने के सामने गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ होकर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. केवल छठव्रतियों के वाहनों का प्रवेश होगा और सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल, चौक व मंगल तालाब में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद यहां से पैदल ही छठव्रती घाट तक जा सकते हैं.

Also Read: रामनवमी 2022 को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, दो दिनों तक इन रूटों पर नो-एंट्री
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा.

  • न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

  • आशियाना-दीघा रोड में आशियाना मोड़ से दीघा की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. इन वाहनों का परिचालन रामजीचक दीघा-रूपसपुर नहर रोड से होगा.

  • कारगिल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग वर्जित रहेगी.

इन रूटों के बारे में भी जान लें…

संबंधित वाहन पुराने बाइपास अथवा न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चली जायेगी. इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हाथिया बगान, आलमगंज, लोहा गोदाम, आलमगंज में निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन को पार्क कराने की व्यवस्था की गयी है. गायघाट आने वाले न्यायाधीश के वाहनों को गायघाट स्थित नौवहन संस्थान परिसर में पार्क कराया जायेगा.

पार्किंग व्यवस्था (छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए)

  • गेट नंबर-93 घाट

  • कुर्जी घाट के अंदर

  • एलसीटी घाट, बांसघाट

  • गांधी मैदान में, हाथिया बगान

  • पटना कॉलेज मैदान

  • साइंस कॉलेज मैदान

  • लोहा गोदाम (आलमगंज)

  • गायघाट पुल के नीचे

  • कटरा बाजार समिति परिसर में

  • सिटी स्कूल, चौक व मंगल तालाब में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें