चैती छठ पूजा 2022: पटना के एनआइटी घाट पर उम्मीद से अधिक लोगों के पहुंचने से हुई भीड़ का फायदा बदमाशों ने उठाने की कोशिश की और आपत्तिजनक कमेंट भी किया. इसके साथ ही अत्यधिक भीड़ होने के कारण छठ व्रतियों को घाट तक जाने से रोक दिया गया. इस दौरान मारपीट की स्थिति बन गयी और थोड़ी देर के लिए भगदड़ हो गयी. इस दौरान कई छठव्रती व उनके परिजन गिर गये और उन्हें चोटें आयी हैं. उनके चप्पल व अन्य सामान भी छूट गये, हालांकि मामले को जिला व पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया.
इसके साथ ही एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो, डीडीसी रिची पांडेय व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही भीड़ को नियंत्रित किया गया. इसके बाद तुरंत ही सभी छठव्रतियों को वहां से बाहर निकाल दिया गया. लोगों का आरोप था कि भीड़ काफी हो गयी थी और सड़क संकरी होने के कारण परेशानी हुई.
इधर, घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी सुबह के अर्घ को लेकर एनआइटी घाट पर जमे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एनआइटी मोड़ से घाट तक सड़क किनारे लगाये गये तमाम ठेला व फुटपाथी विक्रेताओं को हटा दिया है और उन्हें सुबह के अर्घ के दौरान भी लगाने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
Also Read: बिहार विधान परिषद में JDU बना रहेगा सबसे बड़ा दल, राबड़ी बन सकेंगी नेता प्रतिपक्ष, जानें किसे कितना फायदा
पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक अपनी पूरी टीम के साथ घाट पर मौजूद थे. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह भी व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे. हालांकि पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने भगदड़ से इन्कार किया और बताया कि काफी भीड़ होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई थी. उसे ठीक कर लिया गया है.
छठ को लेकर एनआइटी घाट और इसके रास्तों पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी. व्रतियों के लौटने के समय थोड़ी देर के लिए जाम जैसी स्थिति हो गयी थी. इसकी सूचना जैसे ही मुझे मिली, मैंने तुरंत डीडीसी को मौके पर भेजा. उन्होंने 30 मिनट के अंदर स्थिति को सामान्य कर दिया. इस बार उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ आ गयी थी.
डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना
POSTED BY: Thakur Shaktilochan