Chhath Puja 2020 : बिहार समेत पूरे देश में बुधवार को छठ महापर्व की शुरूआत हो गयी है. कोरोना काल में मनाये जा रहे छठ पर्व, इस बार सरकार के गाइडलाइन के तहत हो रहे है. बिहार सरकार ने छठ पर्व के मौके पर कोविड संक्रमण के प्रभाव को न्यूनतम बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने लोगों से यथा संभव घर पर ही छठ पूजा करने की अपील की है.
District administration has made arrangements to transport Ganga Jal through 75 municipality water tanks to the homes of those devotees who can't visit Ghats. We've got a good response so far for that service. We want to keep Chhathvartis safe from #COVID19: Ravi Kumar, DM, Patna https://t.co/e5FYHqsmhP pic.twitter.com/zVzAqBqO7Y
— ANI (@ANI) November 18, 2020
पटना जिला प्रसाशन घरों में छठ करने वाले व्रती के लिए नगर निगम के माध्यम से टैंकर के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. पटना में छठ की तैयारियों के लेकर जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नगर निगम के 75 टैंकर दूसरे वार्डों तक गंगा जल पहुंचा रहे हैं ताकि श्रद्धालु छठ पूजा का विधि-विधान पूरा कर सकें. घाटों पर SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात हैं. उन्होंने छठ पर्व के लिए जिला प्रशासन द्वारा गांधी घाट पर सारी तैयारियां की गई हैं.
Also Read: Bihar New Cabinet: पहली बार विधायक बनी शीला मंडल नीतीश कैबिनेट में शामिल, मिली ये अहम जिम्मेदारी
बता दें कि कोरोना काल हो रहे छठ को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने कई दिशा-निर्देश जारी किया है. गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने और दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी गयी है.