लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा ऐसी है कि क भी इस पर्व को करने में पीछे नहीं रहता. ऐसे में बिहार के जेलों में बंद कैदी भी इस पर्व को कर रहे हैं. इस वर्ष बिहार के जेलों में बंद 838 कैदी छठ कर रहे हैं. इनमें 361 महिला एवं 476 पुरुष शामिल हैं. इन कैदीओं में कुछ मुसलमान भी हैं.
जेलों में छठ करने वाले कैदीओं में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में हैं. यहां 169 कैदी छठ महापर्व कर रहे हैं. जिनमें 78 पुरुष व 91 महिला हैं. इसके बाद सीतामढ़ी में 117 कैदी छठ व्रत कर रहे हैं. यहां व्रत करने वालों में 73 पुरुष एवं 44 महिला हैं. इसी तरह मोतीहारी में 112 और दरभंगा में 85 कैदी छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं.
पटना के बेऊर जेल में बंद 22 बंदियों द्वारा छठ पर्व किया जा रहा है. इसमें पुरुष बंदियों की संख्या 12 है, जिसमें दो सजावार हैं और दस विचाराधीन हैं. जबकि दस महिला बंदी छठ पर्व कर रही हैं. महिला बंदियों में चार सजावार हैं और चार विचाराधीन हैं. जानकारी के अनुसार, पुरुष बंदियों में अकलेश साह, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, मद्येश्वर यादव, रामनारायण महतो, सतीश कुमार, कृष्णा राय, वकील पासवान, शंकर राय, मनोज कुमार, दिलीप कुमार व सत्येंद्र नाथ प्रसाद शामिल हैं. महिला बंदियों में प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, सुनैना देवी, संगीता देवी, कौशल्या देवी, राधा देवी, सिया देवी, रीता राय, प्रिया पूजा व गीता देवी शामिल हैं.
Also Read: Chhath Puja 2022 : सूर्योपासना के महापर्व छठ में किन्नरों की भी है आस्था, सालों से कर रहें पर्व
बेऊर जेल अधीक्षक इंजीनियर जीतेंद्र कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों को पूजा संबंधित सभी सामग्रियां दे दी गयी है. इनमें पुरुषों के लिए धोती, महिलाओं के लिए सूती साड़ी एवं अन्य जरूरी सामान शामिल हैं. जेल के अंदर साफ-सफाई करा दी गयी है और तालाब में सभी व्रतियों के अर्ध देने की व्यवस्था की गयी है. तालाब के साथ पूरे परिसर में सजावट किया गया और सुरक्षा व्यवस्था पर भी निगरानी की जा रही है.