23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित नेता की हुई हत्या तो चिराग पासवान को लेकर बढ़ी चिंता, डीजीपी से सुरक्षा बढ़ाने की हुई मांग…

लोजपा नेता व सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और हाल में ही मेयर शिवराज पासवान की हत्या को लेकर लोजपा नेताओं ने सोमवार को डीजीपी एसके सिंघल से मुलाकात की. डीजीपी से मुलाकात के बाद लोजपा नेता व पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बताया कि लोजपा से जुड़े दलित नेताओं की हत्या हो रही है.

लोजपा नेता व सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan) की सुरक्षा बढ़ाने और हाल में ही मेयर शिवराज पासवान की हत्या को लेकर लोजपा नेताओं ने सोमवार को डीजीपी एसके सिंघल से मुलाकात की. डीजीपी (Bihar DGP) से मुलाकात के बाद लोजपा नेता व पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बताया कि लोजपा से जुड़े दलित नेताओं की हत्या हो रही है.

राजू तिवारी ने बताया कि कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या कर दी गयी. कुछ वर्ष पूर्व भी एक नेता की हत्या की गयी थी. पूर्णिया के लोजपा नेता अनिल उरांव की भी हत्या हुई थी. ऐसे में पुलिस मुख्यालय को संज्ञान लेकर इसकी जल्द- से- जल्द जांच पूरी करानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा में लगातार भीड़ उमड़ रही है. यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है. चिराग पासवान की भी सुरक्षा बढ़ाया जाना आवश्यक है. हमलोगों ने सोमवार को डीजीपी से मिल कर अपनी मांग रखी है. उनकी तरफ से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है.

गौरतलब है कि कटिहार में आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान की मुलाकात मेयर शिवराज पासवान से हुई थी. वहीं कुछ ही दिनों बाद मेयर की हत्या ने हड़कंप मचा दिया. बीच सड़क पर हुइ इस हत्या के बाद बिहार की सियासत भी गरमायी है और विपक्षी दलों ने सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को चिराग पासवान मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वहीं लोजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से मिला.

Also Read: चिराग VS प्रिंस पासवान: लोजपा खानदान में क्यों खींची तलवार, जानिये दोनों की बात

शिवराज पासवान और अनिल उरांव समेत लोजपा नेताओं की हत्या की घटना को लेकर इसमें संलिप्त सभी अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी और उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनपर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कठोर से कठोर दंड देने की मांग डीजीपी से की गई. साथ ही दिवंगत नेता शिवराज पासवान और अनिल उरांव के परिजनों की कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी डीजीपी से की गयी.

प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी के अलावे पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री हुलाश पांडेय जी, संगठन मंत्री श्री संजय सिंह, प्रधान महासचिव संजय पासवान, सदस्यता प्रभारी संजय रविदास, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, चंदन सिंह, पूर्व प्रत्याशी रमेश कुमार, परशुराम पासवान, मनोज कुमार सिंह, प्रेम पासवान शामिल थे.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताय कि आशीर्वाद यात्रा के तहत मिल रहे अपार जनसमर्थन और हजारों लोगों की भीड़ के मद्देनज़र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर राजू तिवारी ने मौजूदा सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर पुलिस महानिदेशक से विशेष अपील की है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें