21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा के जननायक मेडिकल अस्पताल में नहीं है विशेषज्ञ चिकित्सक, सीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की कमी है. इसको लेकर इलाज में दिक्कत होती है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पटना. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार को 47 लोगों की समस्याओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान किया. मधेपुरा से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की कमी है. इसको लेकर इलाज में दिक्कत होती है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को तलब कर कहा कि वहां विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के पूर्व में ही निर्देश दिये गये थे. उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

  • गोपालगंज जिला से आये एक छात्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने 2018 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर जिला से आयी एक छात्रा ने भी 2018 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बावजूद अब तक प्रोत्साहान राशि नहीं मिलने की शिकायत की.

  • बांका जिला से आयी एक महिला ने अपने पति के 2021 में कोरोना से निधन हो जाने के बाद भी अब तक मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • भोजपुर जिला से आयी एक महिला ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत मेरे पति की मृत्यु होने के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी अभी तक नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पूर्वी चंपारण जिला से आये एक व्यक्ति ने बाढ़ के दौरान राहत कार्य में हुयी अनियमितता की शिकायत की. सीवान जिला से आये एक व्यक्ति ने महादलित टोला में सामुदायिक भवन के निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री से गुहार लगायी. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • सारण जिला से आये एक छात्र ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिये गये ऋण में बैंक द्वारा ज्यादा ब्याज दर चार्ज किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • अररिया जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बहाली में अनियमितता की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • दरभंगा जिला से आयी एक महिला ने अपने दिवंगत पति के एरियर बकाया राशि के लंबित भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी.दरभंगा जिला से आये एक अन्य व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुये कहा कि पटना के पीएमसीएच में कार्यरत उनके पिता के निधन के बाद उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा फर्जीवाड़ा कर नौकरी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • औरंगाबाद जिला से आयी एक दिव्यांग महिला ने ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को शीघ्र ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें