मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के बाराबंकी जिला के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क दुर्घटना में बिहार के रहनेवाले आठ लोगों की हुई मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताते हुए इस पर शोक जताया है.
मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के रहनेवाले घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिय आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इस हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है.
Bihar CM Nitish Kumar announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each for the next of kin of 8 people from Bihar who have lost their lives in the bus accident on Purvanchal Expressway near Barabanki in UP, earlier today: Bihar CMO pic.twitter.com/WNQ9TxL93Q
— ANI (@ANI) July 25, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार यानी आज सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बसों के 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि, 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी उसी दौरान हादसा हुआ.
Also Read: सिवान में आरपीएफ ने अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से 3 बच्चों को किया रेस्क्यू, तीन मानव तस्कर भी गिरफ्तार
इस दुर्घटना में मृत लोगों की पहचान पुलिस ने लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33 वर्ष), जिला मधुबनी बिहार के शिवधारी (42 वर्ष), कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार के चितनारायण (75 वर्ष) व थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार के कमलेश कुमार (23 वर्ष) के रूप में की है.