22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पहले राज्य कैंसर संस्थान का आज उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश, इन तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज का होगा शिलान्यास…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 2814.47 करोड़ की लागत से 77 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके तहत सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास किया जायेगा. इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आइजीआइएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 2814.47 करोड़ की लागत से 77 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके तहत सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास किया जायेगा. इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आइजीआइएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी.

45 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजेंद्र नगर में 109 बेड का अतिविश्ष्टि नेत्र अस्पताल, पीएमसीएच में 18.89 करोड़ की लागत से उन्नयन किये गये आकस्मिक भवन, पीएमसीएच में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलेसिस कार्यक्रम, आइजीआइएमएस में राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 45 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी माैजूद रहेंगे.

स्वास्थ्य सेवा के लिए भी मिलेगा सौगात

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सदर अस्पताल, कटिहार में 22.67 करोड़ की लागत से सौ बेड का नया भवन, दरभंगा में 45.00 करोड़ की लागत से नया सदर अस्पताल तथा 33.87 करोड़ की लागत से मोतिहारी सदर अस्पताल को माॅडल अस्पताल के रूप में उन्नयन तथा 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल के नये भवन का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा दानापुर में 23.55 करोड़ की लागत से सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में 13.26 करोड़ की लागत से 50 बेड, बेनीपट्टी (13.10 करोड़), रक्सौल (17.05 करोड़), सिकरहना (16.72 करोड़), गोगरी (18.06 करोड़), वीरपुर (17.02 करोड़), त्रिवेणीगंज (17.02 करोड़) एवं बिरौल, दरभंगा में 18.35 करोड़ की लागत से 50-50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल की भी आधारशीला रखी जायेगी.

Also Read: तय समय से पहले ही दरभंगा से विमान सेवा के लिए टिकट बुकिंग हुई शुरू, जानें फ्लाइट का शेड्यूल और अन्य जानकारी…
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास

अररिया के जोकीहाट, पूर्वी चंपारण के बंजरिया एवं रामगढ़वा, दरभंगा के गौरा बाैराम एवं कुशेश्वर स्थान, औरंगाबाद के गोह, मधुबनी के पंडौल एवं अंधराठारी में 46.81 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा 162.97 करोड़ की लागत से अन्य नौ परियोजनाओं की भी आधारशीला रखी जायेगी. सभी जिलों में जीएनएम तथा पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान तथा 54 अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 08 जिलों में ट्राॅमा सेंटर का भी उद्घाटन होगा.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें