बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार( bihar cabinet expansion) को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गयी हैं. गुरुवार को भाजपा(Bjp Bihar) के दिग्गज नेताओं की सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) से मुलाकात ने इस संभावनाओं को और बल दे दिया है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि कैबिनेट विस्तार(Bihar Cabinet) को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के तरफ से कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं आने के कारण ही कैबिनेट विस्तार में विलंब हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति पहली बार सामने आयी है. नहीं तो हर कार्यकाल में वो शुरुवात में ही मंत्रिमंडल विस्तार कर लेते रहे हैं. वहीं अब भाजपा प्रवक्ता ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में होने वाले कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी बीजेपी के तरफ से कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है. जिसके कारण कैबिनेट विस्तार नहीं किया जा सका है. भाजपा का प्रस्ताव आते ही वो इस तरफ आगे बढ़ेंगे.
वहीं अब भाजपा ने भी सीएम के इस बयान पर प्रतिक्रया दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व व आलाकमान जल्द ही इस मसले को लेकर सीएम से बात करेगा. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा जतायी गयी चिंता का हल भी जल्द ही निकाल लिया जाएगा.
Also Read: कैबिनेट विस्तार और सुशील मोदी की बिहार वापसी, जानें सीएम नीतीश ने क्या कहा…
गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा के नेताओं ने सीएम से मुलाकात की थी. भाजपा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने सीएम से मुलाकात की थी. प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गयी है. बता दें कि 16 नवंबर 2020 को बिहार में मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था. वहीं कैबिनेट के विस्तार की तैयारी शुरू हो गयी है.
Posted By :Thakur Shaktilochan