6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने दी करोड़ों की सौगात, NMCH में कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में शुक्रवार को प्री-फैब तकनीक से बनी सौ बेड के फील्ड अस्पताल भवन सहित आधुनिक लॉंड्री का उद्घाटन किया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में शुक्रवार को प्री-फैब तकनीक से बनी सौ बेड के फील्ड अस्पताल भवन सहित आधुनिक लॉंड्री का उद्घाटन किया. साथ ही इसी तरह के एक अतिरिक्त सौ शय्या के फील्ड अस्पताल भवन का शिलान्यास भी किया. इस अस्पताल में भी सारी सुविधाओं की व्यवस्था होगी. इस परियोजना को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी सौ बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. इस भवन में छह चिकित्सक कक्ष, सात नर्स स्टेशन के अतिरिक्त एक ऑपरेशन थियेटर, एक एक्स रे कक्ष, आइसोलेशन कक्ष, व्यायाम कक्ष एवं ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था की गई है.

Also Read: कैंसर मरीजों को सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, मुजफ्फरपुर के भाभा कैंसर अस्पताल में नई सुविधाओं का किया शुभारंभ

एकीकृत लांड्री सुविधा का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने एनएमसीएच परिसर में एकीकृत लॉंड्री का सुविधा का शुभारंभ किया. साथ ही इस एकीकृत इकाई का निरीक्षण किया और वहां की कार्यपद्धति एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उन्हीं सभी निर्माण कार्याें की जानकारी दी. इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग में लाई जानेवाली चादर, तौलिए एवं अन्य कपड़ों की धुलाई होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ”विचक क्लीन” एजेंसी को एकीकृत व्यवस्था संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है. यह इकाई अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है. इसकी क्षमता 12-14 टन प्रतिदिन है. यह इकाई देश के साथ-साथ बिहार की भी सबसे बड़ी एवं प्रथम इकाई है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे.

Also Read: बिहार: के के पाठक ने जब कहा- ‘बुल्डोजर चला दो..’, सीमांचल आए तो स्कूलों में दिए ऐसे कई चौंकाने वाले आदेश..

मुख्य सचिव को देखने अस्पताल पहुंचे नीतीश कुमार

इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल में भर्ती आमिर सुबहानी से मुलाकात करने पारस अस्प्ताल गये और वहां उनका हाल चाल जाना. बिहार में इनदिनों बड़े-बड़े अधिकारी बीमार पड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले पटना डीएम चंद्रशेखर डेंगू से पीड़ित हो गए थे, जिन्हें पटना एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डेंगू से अधिकारी और नेता भी अछूते नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी डेंगू के कारण पिछले कई दिनों से बीमार हैं. इस कारण इंडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए. ललन सिंह भी अपना इलाज करा रहे हैं. अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पटना के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि आमिर सुबहानी के बीमार होने का कारण पता नहीं चल पाया है.

बिहार के अधिकारी हो रहे बीमार

बिहार में डेंगू लगातार अपना असर दिख रहा है. अब तक 1300 का आंकड़ा पार कर चुका है. पटना सहित कई इलाकों में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को कौन सी बीमारी है, इसके बारे में अस्पताल प्रबंधन के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बिहार में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, इसका कारण है काफी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. पटना के डीएम डेंगू के कारण बीमार हो गए थे और निजी अस्पताल में ही इलाज कराया था. उस समय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के डीएम को देखने गए थे. अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी बीमार हैं, जहां शुक्रवार को सीएम ने हालचाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें