मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार परियोजनाओं का उद्घाटन व छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया. संवाद भवन से वर्चुअल माध्यम से यह कार्यक्रम हुआ. आज 12 हजार से अधिक गरीबों के पक्के मकान का सपना भी साकार हुआ. मुख्यमंत्री ने 12352 लोगों को मकान की चाबी सौंपी.
पटना के संवाद भवन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किया. परियोजना के तहत अदालतगंज तालाब का पुनर्विकास, जन सेवा केंद्र, इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम व इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सह पटना स्मार्ट लिमिटेड भवन का उद्घाटन हुआ.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा मंदिरी नाला का विकास, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेलवे स्टेशन क्षेत्र पुनर्विकास के तहत सब-वे का निर्माण, एसकेएम का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार, वीरचंद पटेल पथ व नेहरू मार्ग को जोड़नेवाले लिंक पथ व इ-टॉयलेट के निर्माण का शिलान्यास हुआ.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए।
स्थान: संवाद,मुख्यमंत्री सचिवालय पटना,
दिनांक: 04.12.2021@tarkishorepd@UDHDBIHAR pic.twitter.com/X8fLsv6tS2— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 4, 2021
वहीं सीएम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 12352 लाभुकों को संबंधित जिलों में उनके घर की चाबी सौंप दी गयी. पटना, बक्सर व दरभंगा के 15 वेंडिंग जोन स्ट्रीट वेंडरों के लिए खोले गये. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों के बीच 5.81 करोड़ रुपये ऋण का भी वितरण हुआ. कार्यक्रम में संबंधित शहरी क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, महापौर, अध्यक्ष ववार्ड पार्षद भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइववेबकास्टिंग की गयी.
नगर परिषद फुलवारी के चार लाभुकों को पटना के कार्यक्रम में चाभी सौंपी गयी.मंजू देवी,शिला देवी, संजीदा परवीन और शमीमा खातून को मुख्यमंत्री ने मकान की चाबी सौंपी. बता दें कि फुलवारी नगर परिषद के कुल 152 लाभुकों को दो दो लाख की राशि मिली है. नगर परिषद में आयोजित भव्य समारोह में चेयरमैन द्वारा सांकेतिक रूप से शेष लाभुकों को चाभी सौंपी गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan