14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गायघट के पास गांधी सेतु से भी जुड़ेगा गंगा पथ, सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गाय घाट में जेपी गंगा पथ के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने जेपी सेतु का गांधी सेतु बेहतर कनेक्टिविटी करने का भी निर्देश दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जेपी गंगा पथ परियोजना के गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा होने से लोगों का आवागमन और आसान हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जेपी गंगा पथ के गायघाट के पास गांधी सेतु से भी बेहतर कनेक्टिविटी करायें. इससे गांधी सेतु के साथ जेपी गंगा पथ का संपर्क सुगम हो सकेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु से एनएच- 19 हाजीपुर-छपरा तक की कनेक्टिविटी का जायजा लिया.

छपरा और हाजीपुर आवागमन में होगी सुविधा

जेपी सेतु से होते हुये गंगा पथ का बकरपुर के पास एनएच-19 का कनेक्टिविटी किया गया है. इससे पटना से छपरा और हाजीपुर जाने के लिये लोगों को एक और सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए पथ निर्माण और पुल निर्माण के कई कार्य किये गये हैं.

जाम से निजात दिलाने के लिये कई परियोजनाओं पर काम

सीएम ने कहा कि पटना से बाहर आने-जाने वाले लोगों का संपर्क और सुलभ बनाने के साथ-साथ पटना शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये कई महत्वपूर्ण पथ परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूर्ण हो जायेगा.

दीघा से दीदारगंज के बीच करीब 20.5 किमी लंबी सड़क का हो रहा निर्माण

गौरतलब है कि दीघा से दीदारगंज के बीच करीब 20.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें करीब 7.7 किलोमीटर सड़क पीएमसीएच तक आवागमन चालू है. इसके दूसरे फेज में पीएमसीएच से गायघाट तक करीब 4.8 किमी लंबाई में इसी महीने के अंत तक आवागमन शुरू करने की समयसीमा है. ऐसे में करीब 12.5 किमी लंबाई में आवागमन शुरू होने के बाद तीसरे चरण में गायघाट से दीदारगंज तक की कनेक्टिविटी पर काम होगा. फिलहाल दीघा से गायघाट तक जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अशोक राजपथ पर जहां लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है.

Also Read: ‘जहिया तू ना रहबा तब तहार का होई’, लालू यादव ने भोजपुरी में पीएम नरेंद्र मोदी को दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें