बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जदयू कार्यालय पहुंचे हैं. सीएम के साथ यहां पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी व वरीय नेता भी मौजूद हैं. नीतीश कुमार किस उद्देश्य से पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि दफ्तर आगमन के बाद आगामी राज्य सभा चुनाव को लेकर कुछ मंथन हो सकता है.
बिहार समेत अन्य राज्यों के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण चुनाव आयोग ने राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया है. जदयू ने हाल में ही एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन नीतीश कुमार ही करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मती से पार्टी की ओर से अधिकृत किया गया है.
जदयू सांसद व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का कार्यकाल भी इस बार समाप्त हो रहा है. आरसीपी सिंह को इस बार जदयू फिर से राज्यसभा भेजे अथवा नहीं, इस बात को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ शब्दों में ये कह दिया है कि टिकट को लेकर तमाम फैसले खुद नीतीश कुमार ही लेंगे. अब यह देखना बाकी है कि इस बार आरसीपी सिंह को लेकर जदयू क्या फैसला लेती है.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में झपट्टा मारकर छिनतई करने वाले गिरोह का हुआ उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
रविवार को सीएम नीतीश कुमार किस उद्देश्य को लेकर पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं, ये अभी चर्चा का विषय है. तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के नाम का चयन को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि नीतीश कुमार पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने साथी नेताओं के साथ कुछ विचार-विमर्श कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय हाल में ही आए और बैठक कर चुके हैं.