23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: लालू यादव से मिलने गुलाब का फूल लेकर पहुंचे नीतीश कुमार, 10 सर्कुलर रोड पर हुई मुलाकात

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर इन दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राबड़ी आवास पर गुलाब का फूल लेकर पहुंचे थे.

बिहार की राजनीति के दो सबसे ताकतवर चेहरों ने आज शाम मुलाकात की. ये दो चेहरे हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के. दरअसल लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. जिसके बाद आज शाम में वो पटना पहुंचे है. लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद राज्य के सीएम नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करने के लिए पैदल ही पहुँच गए.

10 सर्कुलर रोड पर हुई मुलाकात  

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर इन दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राबड़ी आवास पर गुलाब का फूल लेकर पहुंचे थे. इस मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं.

Undefined
Bihar politics: लालू यादव से मिलने गुलाब का फूल लेकर पहुंचे नीतीश कुमार, 10 सर्कुलर रोड पर हुई मुलाकात 2
एक झलक के लिए बेताब थे समर्थक 

लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मिसा भारती के साथ जब दिल्ली से पटना पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट और राबड़ी आवास में मौजूद समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. लालू यादव ने राबड़ी आवास पर अपने समर्थकों से मुलाकात की जो बुके और किताबें लेकर महागठबंधन की सरकार बनने पर बधाई और शुभकामना देने पहुंचे थे.

Also Read: तेजप्रताप यादव शपथ ग्रहण के अगले दिन ही पहुंचे पटना जू, निरीक्षण के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश कल होनी थी पेशी 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव को हाजीपुर कोर्ट में गुरुवार के दिन पेश होना था. लेकिन जज स्मिता राज के छुट्टी पर होने की वजह से कल उनकी पेशी नहीं हो पाएगी. सात साल पुराने एक मामले में लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी होनी थी. लालू यादव ने 2015 में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ये अगड़ा बनाम पिछड़ा की लड़ाई है. इसी कारण से उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था और इसी मामले में उनकी पेशी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें